नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं . Adsense Disable Hone Se kaise Bachaye के बारे मे , Adsense एक बेस्ट Advertisement programm हैं , जो दुसरे advertisement programm से ज्यादा हमे payment करता हैं । अगर आपके पास एक Blog हैं , तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
दोस्तो कई नये Bloggers के लिये adsense लेना बहुत बडी बात होती हैं , क्योकि इसमे अगर आपके Blog मे अगर थोडी सी भी दिक्कत आती हैं , तो Adsense आपको Reject कर देता हैं , लेकिन कई Bloggers सभी कामो को अच्छे से करने के बाद Adsense ले लेते हैं , और उसके बाद कुछ गलतिया कर देते हैं , जिसके कारण उनको Ban कर दिया जाता हैं । और आज मैं आपको गलतियो के बारे मे बताने वाला हूँ , जिसके बारे मे आप जानकर अपने Adsense account को safe बना सकते हैं । दोस्तो तब चलिये जानते हैं , कि Adsense Account Safe Kaise Rakhe
Adsense Account Safe Kaise Rakhe
दोस्तो कई लोगो को Adsense मिल जाता हैं और वो कुछ एसी गलतिया कर देते हैं , जिनके कारण उनका Adsense account Disable कर दिया जाता हैं , इसका पहला कारण होता हैं ।
Adsense की नीतियो का उल्लन्घन्न करना , जिसके कारण कई लोगो का Adsense account हमेसा के लिये Ban कर दिया जाता हैं . अगर आप इन नीतियो का उलन्घन्न न करे , तो आप अपने Adsense Account को safe रख सकते हैं ।
इस पर Adsense द्वारा कोइ भी आपको परेशानी नही होगी और धीरे धीरे adsense आपको अपना एक Best user बना देगा . जिसे जल्दी Ban नही किया जा सकेगा , इसलिये अगर आप ये नही जानते हैं , कि वो policy क्या क्या हैं , तो आप Adsense की policy को उसके official website पर जाकर पढ सकते हैं . वैसे चलिये मैं अब आपको निचे बता रहा हूँ , Adsense safety tips के बारे मे ।
#1 Adsense policies & Term condition
अगर आप एक Adsense user हैं , तो आप को Adsense के policies & Term condition को जरुर ही Read करना चाहिये . इससे आपको Adsense के बारे मे बहुत कुछ पता चल पायेगा।
जैसे कि आप क्या करेंगे तो आपका Adsense safe रहेगा , और कैसी गलतिया करेंगे , तो आप का adsense Ban हो सकता हैं . इन्ही बातो को जानने के लिये आप Adsense policies & Term condition को जरुर ही पढे .
#2 Copyright Content
एसी गलती बिल्कुल भी न करे , क्योकि आज Google बहुत ही ज्यादा smart हो गया हैं , सबकी जानकारी रखता हैं . अगर आप Copyright content का इस्तेमाल करते हैं , तो अगर Google के Robot को इसके बारे मे जानकारी गयी वो आपका Adsense Block कर देगा , और आप देखते रह जायेंगे , और आपकी मेहनत पर पानी फिर जायेगा , इसलिये अगर आप Adsense का इस्तेमाल करते हैं , तो आप इसके साथ इसके नितीयो का भी ध्यान रखे ।
#3 Minimum AD unit use करे |
दोस्तो अगर आप Adsense का इस्तेमाल कर रहे हैं , तो आप कम से कम Ad unit का इस्तेमाल करे . गूगल Maximum 1 Page पर 2-3 Ad ही show करने के लिये Allow करता हैं .
अगर आप इससे ज्यादा Ad लगाते हैं , तो एक बात जरुर ध्यान रखे , आपको Google Block कर सकता हैं , और आपको बतायेगा भी नही इसलिये कभी कभी Ads limit का option आ जाता हैं ।
अगर वो आपने नही हटाया तो आपका Adsense disable हो जायेगा , इसलिये Adsense मे शुरुवात मे कम ही Ad लगाये
#4 Invalid click न करे |
Invalid क्लिक होने के कारण कई लोगो का Adsense अकाउंट Disable हो चुका हैं ,इसका कारण ज्यादा लोगो को पता नही होगा । देखिये Invalid click आपके Website पर तब आता हैं ।
जब Adsense के Ad पर कोइ बार बार Click कर रहा हो एसे मे ही कई लोगो का Adsense Disable हो जाता हैं , और य तभी आता हैं , जब आप खुद ही अपने Ad पर क्लिक करते हैं , और या फिर दुसरो से कहकर जब आप अपने Ad पर क्लिक करवाते हैं , तो आपका इसी गलती के कारण आपका Adsense Account Disable कर दिया जाता हैं ।
#5 Paid Traffic से दूर रहे
दोस्तो अगर आप एक Blogger हैं , और आप एक Adsense user भी है , तो आपको Paid traffic से दूर रहना हैं , यानी कि आपको paise देकर अपने Blogपर traffic नही लाना हैं , बल्कि आपको Google , Bing & Yahoo जैसे search engine से organic traffic लाकर अपने Adsense को Block होने से बचा सकते हैं .
अगर आप paid traffic पर नही बल्कि आप Organic traffic लायेंगे तो आपको adsense मे ज्यादा impression मिलेंगे . और आपकी earning भी increase होगी ।
#6 Illegal & Adult content से बिल्कुल दूर रहे ।
अगर आप एक Blogger हैं , तो आपको इस बात का जरुर ही ध्यान देना होगा , कि अगर आप Google से अपनी Visitor को खुश करते हैं , और आप इसके लिये Illegal & Adult content का इस्तेमाल करते हैं , तो आप का Adsense Block कर दिया जायेगा , इसलिये आप इन सभी से अपने Blog को दुर रखे । आपको मैं कुछ Illegal topic के बारे मे मैं बता दे रहा हूँ , जिन पर आपको बिल्कुल भी Content नही डालना हैं .
Hacking Related Post न लिखे ।
Adult & P*rn पर किसी भी तरह का post न करे
Drugs , Alcohol जैसे चीजो के बारे मे न लिखे
किसी भी company के बारे मे बिल्कुल भी अपशब्द न लिखे ।
#7 Unknown Language का use करना
आप अगर अपने Blog पर post करते हैं , और उसका content Adsense के language के साथ नही मिलता हैं , तो इस बात पर भी Adsense Block किया जा सकता हैं , इसीलिये अगर आप Blog post करते हैं , तो आप पहले Adsense के Website पर जाकर ये चेक कर ले . कि यहाँ पर कौन कौन language support करती हैं ।
- Adsense supported language
- Arabic
- Bengali
- Bulgarian
- Chinese (simplified)
- Chinese (traditional)
- Croatian
- Czech
- Danish
- Dutch
- English
- Estonian *
- Filipino
- Finnish
- French
- German
- Greek
- Hebrew
- Hindi
- Hungarian
- Indonesian
- Italian
- Japanese
- Korean
- Latvian
- Lithuanian
- Malay
- Norwegian
- Polish
- Portuguese
- Romanian
- Russian
- Serbian
- Slovak
- Slovenian *
- Spanish
- Spanish (Latin American)
- Swedish
- Tamil
- Thai
- Turkish
- Ukrainian
- Urdu
- Vietnamese
- Telugu
#8 ADSENSE AD CODE को customize न करे |
अगर आप ये सोच रहे कि आपको Adsense मिल गया हैं , तो क्या आप उसे customize कर सकते हैं , जी बिल्कुल भी नही आपको ad code बिल्कुल भी customize नही करना चाहिये , इसमे आप 0.5 % भी नही customize कर सकते , इससे Google adsense के Robot को जब भी पता चलेगा , वो आपका तुरंत ही Adsense Disable हो जायेगा . इसलिये एसी गलती ना करे , अगर आप एसा नही करेंगे तो आपका Adsense भी safe रहेगा .
#9 Adsense Aleternative Ad network का use न करे ।
एक Blogger को इस बात का ध्यान रखना चाहिये , कि अगर वो adsense का इस्तेमाल करता हैं , तो वो सिर्फ adsense का ही use कर सकता हैं , इसके अलावा और कोइ adnetwork का इस्तेमाल नही कर सकता हैं , लेकिन दो तीन एसे Adnetwork हैं , जिन्हे आप Adsense के साथ भी use कर सकते हैं ।
जैसे Infolinks , Viglink लेकिन adsense की नीतिया हमेसा बदलती रहती हैं , इसलिये इनका इस्तेमाल न करे तो ही बेहतर हैं । इसके साथ आप भले ही affiliate program का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
#10 Unknown traffic source
आपको अपने Adsense safety के लिये आपको Unknown traffic का इस्तेमाल नही करना हैं , जैसे कई fake website होते हैं , जो कहते हैं , कि वो आपके Blog पर traffic ला सकते हैं . एसे website पर जाकर अपने website का लिंक बिल्कुल भी use न करे । और इनसे दूर रहे नही तो आपका Adsense block कर दिया जायेगा ।
Conclusion
दोस्तो मैं उम्मीद करता हूँ कि आज का Post आपको पसंद आये , आज हमने Adsense Account Safe Kaise Rakhe – Adsense Safety Tips In Hindi के बारे मे जाना । उम्मीद करते हैं कि ये post आपके लिये मददगार साबित हो अगर आपको इससे सम्बंधित कोइ सवाल पुछ्ना हैं , या ये post आपको कैसा लगा इसके बारे मे बताना हैं , तो नीचे comment Box आपके लिये ही हैं । अगर आप हमसे contact करना चाहते हैं , या आप Blogging से related कोइ help चाहिये तो आप हमसे इस Email id से सम्पर्क कर सकते हैं ।