What is Black Fungus Infection (Mucor Mycosis), Meaning, Information, Deadly Diseases After Corona, Symptoms, Treatment, Causes, Treatment, In India
ब्लैक फंगस के लक्षण , उपाय , रोकथाम। Black Fungus In Hindi
अभी दुनिया कोरोना की इस महामारी से गुजर ही रही है , कि एक और नए रोग पनपने लगा है , इस रोग का नाम ब्लैक फंगस है। यह बीमारी उन लोगो में देखने को मिल रही है , जो पहले कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो गये है। यह बीमारी हाल ही में चर्चा का विषय बना है , इस बीमारी को राजस्थान ने एक महामारी के रूप में घोषित कर दिया है। आज के इस लेख में हम ब्लैक फंगस के लक्षण , उपाय ,रोकथाम । Black Fungus In Hindi के बारे में जानेंगे।
ब्लैक फंगस क्या है – Black Fungus In Hindi
यह एक बहुत ही खतरनाक संक्रमण का रोग है , जो एक म्युकर नामक फुफूद के कारण पनपती है , यह अधिक रूप मिटटी , खाद , पौधे , सड़े गले चीजों में अपना निर्माण करती है।
विशेषज्ञों के अनुसार हमारे पास हमेशा पाए जाते है , आपको जानकर हैरानी होगी कि ये हमारी नाक और बलगम में भी मौजूद होती है। जो कोरोना वायरस के मरीज होते है , उनमे स्टेरॉयड का उपयोग गंभीर कोरोनावायरस संक्रमित रोगियों के इलाज और फेफड़ों में सूजन को कम करने के लिए किया जाता है।
जब हमारे बॉडी में कोरोना वायरस के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता वायरस से लड़ने के लिए सक्रीय होती है , तब हमारे शरीर को नुकसान होने से पूरी तरह सुरक्षित रखती है। लेकिन यह है हमारी इम्युनिटी को काफी काम कर देती है। और शुगर की बीमारी से झूझने वाले लोगो में शुगर की मात्रा काफी बढ़ा देती है।
कई डॉक्टर और एक्सपर्ट का यह मानना है , कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति जब कोरोना से रिकवर हो जाता है , यानि कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो जाता है , तो उसकी प्रतिरोधक प्रणाली काफी कमजोर होती है , और ये फंगस उन पर हमला कर देते है।
हाल ही के कुछ दिनों में ब्लैक फंगस का नाम काफी चर्चा में आया है , जैसा कि मैंने बताया कि यह बीमारी सिर्फ उन्ही लोगो को हो रही है , जो कोरोना से रिकवर हो चुके है , या फिर यह बीमारी उन लोगो को भी हो सकती है , जिनकी प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर है , यह बीमारी लोगो को काफी जल्दी अपनी चपेट ले रही है ,
चिकित्स्कों की माने तो यह बीमारी कोरोना के पहले दौर में न के बराबर थी , लेकिन दूसरे लहर ने इस बिमारी को काफी ज्यादा सक्रीय कर दिया। इस फंगस के कारन आँखों की रौशनी चली जा रही है। कुछ ऐसे दहला देने वाले गंभीर मरीज भी देखने को मिले जिन्हे ठीक करने के लिए उनके नाक और जबड़ो को शरीर से बाहर कर दिया गया।
ब्लैक fungus रोग से संक्रमित व्यक्ति को साइनसाइटिस की समस्या होने लगती है और संक्रमित व्यक्ति के अंदर और भी कई लक्षण दिखने लगते हैं। इस रोग के कुछ प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं।
- नाक बंद
- गहरे रंग का पानी या नाक के अंदर खून बहना
- जबड़े का दर्द
- आधे चेहरे या पूरे चेहरे में सुन्नपन
- आधे चेहरे या पूरे चेहरे की सूजन
- दांत दर्द
- दांतेदार दांत
- बुखार है
- त्वचा के लाल चकत्ते
- आंखों में धीरे-धीरे कम दिखाई देना
- सीने में दर्द महसूस होना
- सांस लेने में परेशानी होना
ब्लैक फंगस इन्फेक्शन के ट्रीटमेंट
यदि आपको ब्लैक फंगस बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे है , तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए , इस बीमारी से एंटीफंगल थेरेपी के माध्यम से इस पर शुरुवाती समय में नियंत्रण किया जा सकता है और मरीज ठीक भी हो सकता है , इस बीमारी से कई लोग अपनी जान गवा रहे है ,
विशेषज्ञों की माने तो हाल में जो भी इस बीमारी के चपेट में आ रहा है , उनमे करीब पचास प्रतिशत लोग अपनी जान गवा रहे है। और उनमे से बाकी के पचास प्रतिशतं ही इस बीमारी से रिकवर हो पा रहे है।
कोरोना से रिकवर होने के बाद महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखे
- यदि आप कोरोना से रिकवर हो चुके है , तो आपको अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की जरुरत होगी , क्योकि कोविड के दौरान आपकी प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाने के कारण ही यह बीमारी आपको चपेट में लेती है
- यह बीमारी मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति के लिए नुकसान देहि है , इसलिए जो व्यक्ति मधुमेह के बीमारी से ग्रसित है , उन्हें अपने शुगर लेवल को नियंत्रण में रखना होगा डॉक्टर द्वारा बताई गयी दवाइयों को समय अनुसार खाइये
- जब आप ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर रहे हो , तो उस समय आपको बिलकुल ही स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करना चाहिए
- अगर डॉक्टर ने आपको स्टेरॉयड लेने की सलाह दी है , तो आपको उसे सही समय पर सही मात्रा में लेने की आवश्यकता है।
ब्लैक फंगस के लिए ध्यान रखने वाली बाते
- जहा पर काफी धुल मिटटी हो उस जगह पर जाने से पहले अपना मस्का जरूर लगा ले।
- हर रोज स्नान करे और अपने आस पास की चीजों को साफ़ करते रहे
- कही भी जाते समय अपने शरीर को अच्छे तरह से ढक कर रखे।