BPSC Full Form नमस्कार दोस्तो आज के इस Post मे मैं आपको बताने वाला हूँ , BPSC के बारे मे | दोस्त अगर आप civil services की तैयारी करते हैं , तो आज का Article आपके लिये खास होने वाला हैं , क्योकि आज मैं आपको इसके बारे मे Full information देने वाला हूँ , अगर आप इसके बारे मे जानकारी रखना चाहते हैं , तो आज का Post जरुर ही Read करे ।
दोस्तो आज कल सरकारी नौकरी की मांग बढ गयी हैं , पहले लोगो को कोइ भी नौकरी चलता था , जैसे कि पहले लोग ज्यादातर रोजगार के लिये Private company पर भरोसा करते थे , लेकिन आज लोग सरकारी नौकरी पर ज्यादा विश्वास कर रहे हैं ।
इसीलिये आज के जमाने मे सरकारी नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल का काम हो गया हैं , इसके लिये आपको जी तोड मेहनत की आवश्यकता पड्ती है । हमारे बिहार मे सरकारी नौकरी मे BPSC EXAM काफी Popular हैं , अगर आप BPSC EXAM पास कर लेते हैं , तो आपको एक अच्छी नौकरी मिलेगी ।
आपको इस बात का पता होना चाहिये कि जो भी BPSC Exam की तैयारी करते है , उन्हे काफी अच्छी नौकरी नौकरिया मिलती है , उन्हे बिहार के सबसे अच्छे नौकरियो मे से दिया जाता है .
आज कल के कई student BPSC का EXAM क्लीयर नही कर पाते हैं , क्योकि उन्हे इसके सिलेबस के बारे मे ज्यादा Knowledge नही होती हैं , और इसी वजह से वो इसकी तैयारी नही कर पाते हैं , और एग्जाम को पास नही कर पाते हैं . अगर आप सोच रहे हैं , कि मैं कैसे इसकी तैयारी कर सकता हूँ , तो मैं आपको कुछ बाते बताने वाला हूँ जिसे आप Follow कर BPSC EXAM को पास कर पायेंगे ।
हर कोई अपने भविष्य के सपने देखता है लेकिन अपने सपनो को पूरा करने की सभी लोगो में हिम्मत नहीं होती है , अब आपको इस बात का पता होना चाहिए कि आपका सपना क्या है और आप अपने सपने को कितने चाह से पूरा करना चाहते है।
अगर आपको BPSC जो कि हमारे बिहार के सभी कठिन परीक्षाओ में एक इसका नाम लिया जाता है , इसको आपको पूरा करना है या नहीं ये आप पर निर्भर करता है। मैं आपको कुछ टिप्स ही बता सकता हूँ और इसके बारे में कुछ जानकारिया दे सकता हु , लेकिन अगर आपको इसकी चाह है , तो आपको इस दुनिया की कोई भी चीज नहीं रोक सकती है BPSC की एग्जाम क्लियर करने से |
दोस्तों अगर आपको सिविल सर्विस के जॉब को पाना है , तो आपको 12 वी बाद ही इसकी शुरुवात कर देनी चाहिए। इससे आपके पास टाइम होता है , इसके एग्जाम को qualify करने के लिए , जब आप इसकी पढ़ाई करे , तो आप कोचिंग जॉइन कर ले | और इसके सिलेबस के सभी बुक को अपने साथ रख ले | dosto पहले हम इस बात को जान लेते है कि BPSC EXAM क्या है ? BPSC ka FULL FORM के बारे मे ।
BPSC क्या है BPSC Ka Full Form
BPSC Ka Full Form : Bihar Public Service Commission , BPSC का गठन 1 Nov 1956 मे आज से 63 साल पहले किया गया था . इसका मुख्यालय Patna मे स्थित है . इसकेे अभी हाल ही के chairman का नाम Shri Shishir Sinha है , इसमे करीब 1600+ staff काम करते है .
BPSC Ka Full Form : Bihar Public Service Commission
BPSC के लिये आपकी शारीरिक क्षमता : अगर आपको BPSC यानि Bihar Public Service Commission के साथ जुड्ना है , तो उसके लिये Male person की Height 5 feet 5 inch होनी चाहिये . और वही अनुसूचित जाति मे 5 feet 3 inch तक लिया जाता है , और महिलायो के लिये न्यूनतम साइज 5 फ़ीट दो इंच तक होनी चाहिए
BPSC Exam Pattern
BPSC की परीक्षा मुख्यत : तीन चरणों में ली जाती है , उन तीनो चरणों के नाम कुछ इस तरह है
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
1. प्रारंभिक परीक्षा :
इसकी प्रारंभिक परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषा मे ली जाती है . इसकी प्रारंभिक परीक्षा सामान्य ज्ञान की होती है। जिसमे 150 अंको का पूरा प्रश्न होता है , और उसके लिए आप को 2 घण्टे का समय दिया जाता है , और आपको इतने समय में पूरा प्रश्नो का उतर देना होता है।
2. मुख्य परीक्षा :
जब प्राम्भिक परीक्षा हो जाती है , तो उसमे से कुछ लोगो को चुना जाता है , और उन्हें ही अगले यानि की मुख्य परीक्षा देने की अनुमति मिलती है।मुख्य परीक्षा में आपको लिखित द्वारा परीक्षा देना होता है। और आपको उसके लिए सामान्य हिंदी , सामान्य ज्ञान और एक कोई ऐच्छिक विषय का परीक्षा देना होता है। आपको जिसमे 3 घंटे का समय दिया जाता है और इसमें एक विषय 100 अंको का तथा तीन विषय 300 अंको का होता है।
3. साक्षात्कार :
दोनों तरह की परीक्षाओं को पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है , और उसमे आपसे सवाल पूछे जाते है , अनेको तरह के ये सवाल होते है , कई एक्सपर्ट आते है , आपसे सवाल पूछने के लिए। अगर आप इसको क्लियर कर लेते है , तो आपको आपकी जॉब मिल जाती है।
BPSC की तैयारी कैसे करे ?
वैसे UPSC EXAM को पास करना इतना आसान काम नही हैं . कई सारे Student इसके लिये special से Coaching या Institute को join करते हैं , ताकि वो BPSC EXAM को पास कर पाये । लेकिन कितना भी कोशिश करते हैं , लेकिन वो इसका Exam crack नही कर पाते हैं ।
अगर आप चाहते हैं , कि आप BPSC की तैयारी अच्छे से कैसे करे । तो आपको उसके लिये कडी मेहनत और नियमित रुप से Study पर फोकस करना होगा , दुसरे के भरोसे न रहे कि कोइ आपको नोट्स बना के देगा एसा नही । आप नोट्स खुद बनाये और आज मैं जो आपको कुछ BPSC EXAM crack tips के बारे मे बता रहा हूँ , उसे आप जरुर फोल्लो करे ।
#1 BPSC की तैयारी के लिये एग्जाम के सिलेबस को समझे
अगर आप मेहनत करते हैं , लेकिन आपको इस बात का पता ही नही हैं , कि BPSC EXAM मे किस तरह के सवाल आते हैं , यानि कि कौन से सिलेबस पर इसमे सवाल पुछे जाते हैं , पहले इसके बारे मे आप जान ले और जब आपको पता चल जाये कि यहाँ पर किस तरह के सवाल और कौन कौन सी किताब पढने पर आपकी तैयारी हो पायेगी , तब आपको उसके नोट्स बना लेने हैं
जैसे कि BPSC EXAM मे Current affairs सवाल ज्यादातर आती है , तो उसके लिये आपको Current affair की किताब पढनी होगी . मैंने सिर्फ आपको उदाहरण दिया हैं , Current affair सवाल का । Current affair सवाल के साथ ही इसमे और भी कई तरह के सवाल पुछे जाते हैं , जो आप इसके पिछ्ले BPSC EXAM पेपर को देख सकते हैं ।
#3 BPSC की तैयारी के लिये Study करने के लिये Time Management करना सिखिये
आप सभी को पता होगा कि किसी भी Exam को crack करने के लिये सबसे जरुरी बात होती हैं , मेहनत करना । और साथ ही आपको एक Time table की जरुरत पडेगी , अकसर कई student गलतिया कर देते हैं , क्योकि वो study समयानुसार नही करते हैं . जिसके कारण वो जल्दी Exam को पास नही कर पाते हैं . इसलिये Time table बहुत ही जरुरी हैं . अगर समयानुसार काम करते हैं , तो आपके success होने के chances बढ जायेंगे ।
#4 BPSC की तैयारी के लिये पढाई करते समय स्ट्रेस न ले
अधिकतर student की यही गलती होती हैं कि वो ज्यादा स्ट्रेस लेने लगते हैं किसी भी चीज को लेकर इसलिये अगर आपको कोइ दिक्कत आती है , तो उसके solution के लिये अपने Parents से बात करे , क्योकि अगर आप स्ट्रेस फ्री नही रहेंगे . तो आप अच्छे से पढ नही पायेंगे । इसीलिये Stress न ले नही तो अगर आप स्ट्रेस लेते हैं , तो आपको काफी नुकसान हो सकता हैं . इससे आपको Health problem हो सकती है ।
Stress को दुर कैसे करे ।
1. अगर आपको किसी भी बात की Tention हो रही हैं , तो आप Music सुन सकते हैं । और अपने Mind को fresh कर सकते हैं ।
2. अच्छा खाना खाये निंद पुरी ले और अपनी सेहत का पुरा ध्यान रखे ।
3. बाहर किसी शांत जगह पर घुमने जाये ।
4. दोस्तो के साथ थोडा बात चित कर ले ।
5. अपनी सेहत के ध्यान रखे ।
#5 NEWS & CURRENT AFAIRS पर करे फोकस
आपको हमेसा नयी नयी जानकारियो को जानने के लिये आपको Newspaper , Current affairs & Magazine को पढना चाहिये , इससे आप हमेसा Update रह पायेंगे , और आपको हमेसा खुद को Update करने के लिये Newspaper को Read करना चाहिये । इससे आपको world ,Country & State मे क्या हो रहा हैं , इसके बारे मे आपको पता चल पायेगा
#6 BPSC की तैयारी के लिये कितना घन्टा पढाइ जरुरी है ?
बहुत स्टूडेंट के मन में यह सवाल होता है ,कि इसकी तैयारी के लिए हर रोज कितना घंटा पढ़ाई की आवश्यकता हो सकती है , तो दोस्त आपको इस बात का तो पता ही होगा कि हार्ड वर्क आपकी सफलता की कुंजी होती है और आपको हर रोज 5 – 6 घंटा इसका अध्ययन करना होगा ,
मुझे पता है कि इतना घंटा पढ़ना आसान नहीं है , लेकिन ये मुश्किल भी नहीं है , आपको हर रोज एक रणनीति के साथ पढ़ना होगा। और हार्ड वर्क के साथ साथ स्मार्ट वर्क भी आपको करना होगा। इससे आपको एग्जाम क्लियर करने में काफी मदद मिलेगी।