संस्कृत कक्षा 10 | अलसकथा OBJECTIVE Objective Question Matric Exam 2021 [ Class-10 ] [ संस्कृत SANSKRIT ] ” अलसकथा ” पाठ का 17 v.v.i Question Answer, bihar board 10th model paper 2021 Class 10th sanskrit objective Question Answer 2021
3. अलसकथा
… वैक्लपिक प्रश्न …
- अलसकथा पाठ कहाँ से लिया गया है ?
( क ) पञ्चतन्त्र से ( ख ) हितोपदेश से
( ग ) पुरुषपरीक्षा से ( घ ) रामायण से
उत्तर- ( ग )
- ‘ पुरुषपरीक्षा ‘ नामक कथा ग्रन्थ के लेखक कौन है ?
( क ) विद्यापतिः ( ख ) विष्णु शर्मा
( ग ) व्यासः ( घ ) नारायणपण्डितः
उत्तर- ( क )
- ‘ पुरुषपरीक्षा ‘ नामक कथा ग्रन्थ का वर्ण्य विषय क्या है ?
( क ) चौर्य विद्या ( ख ) दोषों का निराकरण
( ग ) पुरुषों की परीक्षा ( घ ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( ख )
4. विद्यापति किस भाषा के लोकप्रिय कवि थे ?
( क ) मैथिली ( ख ) मगही
( ग ) बज्जिका ( घ ) भोजपुरी
उत्तर- ( क )
5. नीतिकार आलस्य को किस रूप में मानते हैं ?
( क ) मित्ररूपम् ( ख ) रिपुरूपम्
( ग ) क्षमारूपम् ( घ ) दयारूपम्
उत्तर- ( ख )
6. मिथिलायाः मन्त्री कः आसीत् ?
( क ) दानेश्वरः ( ख ) सुरेश्वरः
( ग ) वीरेश्वरः ( घ ) गजेश्वरः
उत्तर- ( ग )
7. कारुणिक विना केषां गतिः नास्ति ?
( क ) अलसानाम् ( ख ) योगीनाम्
( ग ) साधकानाम् ( घ ) धूर्तानाम्
उत्तर- ( क )
8. अन्ते कति पुरुषाः सुप्ताः आसन् ?
( क ) दश ( ख ) षट्
( ग ) सप्त ( घ ) चत्वारः
उत्तर- ( घ )
9. किं दृष्ट्वा धूर्ताः पलायिता :?
( क ) जलम् ( ख ) भुशुण्डिम्
( ग ) अग्निम् ( घ ) दण्डम्
उत्तर- ( ग )
10. अन्नशाला के अधिक व्यय को देखकर कर्मचारियों ने मन्त्रियों को क्या सलाह दिया ?
( क ) भोजन बंद करने का ( ख ) आलसियों के पहचान का
( ग ) आलसी पुरुषों की परीक्षा का ( घ ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( ग )
11. अलसकथायां कस्य महत्त्वं वर्णिमस्ति ?
( क ) मानवगुणानाम् ( ख ) पशुगुणानाम्
( ग ) पक्षीणाम् ( घ ) अग्नीनाम्
उत्तर- ( क )
12. अलसकथायां कस्य दोषस्य वर्णनमस्ति ?
( क ) बुद्धिमतः ( ख ) श्रीमतः
( ग ) वञ्चकस्य ( घ ) अलसस्य
उत्तर- ( घ )
13. वीरेश्वरस्य स्वभावः कीदृशः आसीत् ?
( क ) दयाहीनः निष्ठुरः च ( ख ) क्षमाशीलः क्रूरः च
( ग ) दानशीलः कारुणिकः च ( घ ) पराक्रमी साहस च
उत्तर- ( ग )
14. आलसियों के सुख को देखकर कृत्रिम आलसीपन दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे ?
( क ) बुद्धिमन्तः ( ख ) ज्ञानवन्तः
( ग ) धनवन्तः ( घ ) धूर्ताः
उत्तर- ( घ )
15. केषाम् इष्टलाभं दृष्ट्वा तुन्दपरिमृजाः वर्तलीबभूवुः ?
( क ) अलसपुरुषानाम् ( ख ) चौराणाम्
( ग ) छात्राणाम् ( घ ) शिक्षकानाम्
उत्तर- ( क )
16. स्वीणां गतिः का ?
( क ) भ्राता ( ख ) पिता
( ग ) माता ( घ ) पतिः
उत्तर- ( घ )
17. बालानां गतिः का ?
( क ) जननी ( ख ) पितृस्वसा
( ग ) भगिनी ( घ ) अग्रजा
उत्तर- ( क )
18. शरीरे स्थितः मनुष्यस्य महान् शत्रुः कः ?
( क ) दया ( ख ) आलस्यम्
( ग ) दानम् ( घ ) लोभः
उत्तर- ( ख )
19. अलसकथा में कितने पुरुष परस्पर वार्तालाप करते हैं ?
( क ) चार ( ख ) दो
( ग ) छः ( घ ) आठ
उत्तर- ( क )
20. अलसकथा किस प्रकार की रचना है ?
( क ) व्यंग्यात्मिका ( ख ) अभिधात्मिका
( ग ) लक्षणात्मिका ( घ ) सरलात्मिका
उत्तर- ( क )
21. किसको करने से मनुष्य दुःखी नहीं होता है ?
( क ) उद्यम ( परिश्रम ) ( ख ) साहस
( ग ) धैर्य ( घ ) दया
उत्तर- ( क )
22. सबसे बड़ा बन्धु कौन है ?
( क ) करुणा ( ख ) दया
( ग ) क्षमा ( घ ) उद्यम / परिश्रम
उत्तर- ( घ )
… लघु उत्तरीय प्रश्न एवम् दीर्घ उत्तरीय प्रश्न …
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश : – प्रश्नपत्र में लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या पन्द्रह रहती हैं इनमें से किन्हीं आठ प्रश्नों के उत्तर लिखने हैं । प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है । शब्द सीमा 30-40 रहेगी ।
प्रश्न 1. ‘ अलस कथा ‘ पाठ में किसका वर्णन है ? अथवा , अलस कथा ‘ पाठ का परिचय दें ।
उत्तरम् – ‘ अलस कथा ‘ नामक पाठ विद्यापति द्वारा रचित ‘ पुरुषपरीक्षा ‘ नामक कथाग्रन्थ से लिया गया है । यह एक उपदेशात्मक लघुकथा है । विद्यापति ने मैथिली , अवहट्ट तथा संस्कृत तीनों भाषाओं में ग्रन्थ रचना का था । पुरुष – परीक्षा में धर्म , अर्थ , काम इत्यादि विषयों से सम्बद्ध अनेक मनोरञ्जक कथाएँ दी गयी है । इस पाठ से संसार के विचित्र लोगों के क्रियाकलाप का परिचय मिलता है । इस पाठ में आलस्य नामक दोष का वर्णन व्यंग्यात्मक शैली में किया गया है । इस कथा का सन्देश है कि आलस्य एक महान् शत्रु है इसे दूर भगाना चाहिए ।
प्रश्न 2. अलस कथा पाठ में वास्तविक आलसियों की पहचान कैसे अथवा , अलसशाला में आग लगने पर क्या हुआ ?
उत्तरम् – वास्तविक आलसियों को पहचानने के लिए जब आलसियों के घर में आग लगा दिया गया तब धूर्त लोग भाग गये अर्थात् बनावटी आलसी भाग गयें । किन्तु बचें चार वास्तविक आलसी आपस में बात करने लगें और ऐसे सज्जन की प्रतीक्षा करने लगे , जो उन्हें बाहर निकाल दें । इस प्रकार चार वास्तविक आलसियों की पहचान कर ली गई ।
प्रश्न 3. चारों आलसियों के बातचीत को लिखो । अथवा , ‘ अलस कथा ‘ पाठ के आधार पर बताइए कि आलसी , पुरुषों को किसने और क्यों निकाला ?
उत्तरम् – अलसशाला में आग लगने के बाद चार आलसी आपस में वार्तालाप करने लगे । पहले ने कहा – यह कैसा हल्ला है ? तब दूसरे ने उत्तर देते हुए कहा – लगता है घर में आग लग गई है । तीसरे ने कहा – क्या कोई धार्मिक व्यक्ति नहीं हैं जो हमलोगों के भीगें वस्त्र या चटाई से हमलोगों की ढंक दे । अन्त में चौथे ने कहा अरे वाचाला ! तुमलोग चुप क्यों नहीं रहते हो । इस प्रकार के वार्तालाप को सुनकर वहाँ नियुक्त पुरुषों ने मान लिया कि ये चारों वास्तविक आलसी हैं । उसके बाद उनके बालों को पकड़कर आग के बीच से बाहर निकाल लिया ।
प्रश्न 4.’अलस कथा ‘ पाठ का सन्देश क्या है ? अथवा , ‘ अलस कथा ‘ पाठ से क्या शिक्षा मिलती है ?
उत्तरम् – अलस कथा पाठ का संदेश है कि आलस सबसे बड़ा शत्रु है । आलस करने वाला व्यक्ति दूसरों की दया पर जीता है । आलसी को आलस के कारण अपना जीवन रक्षण भी नहीं हो पाता है । इस प्रकार के लोगों से समाज विनष्ट होता है । यदि जीवन को सफल करना है तो आत्मनिर्भर बनकर कठिन परिश्रम करना चाहिए ।