नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की कंप्यूटर हार्डवेयर क्या हैं- What is Computer Hardware in Hindiदोस्तों आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में पूरी जानकारी के साथ आपको बताने वाले हैं ,
अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं , तो आप आज के इस पोस्ट में दी गयी जानकारी को पढ़े ताकि आपको computer hardware क्या हैं , इसके बारे में पूरी जानकारी हो सके |
आप लोगो को ये बात तो पता होगी , कि कंप्यूटर दो तरीको के होते हैं , जैसे एक सॉफ्टवेयर और दूसरा हार्डवेयर | सॉफ्टवेयर एक तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम होता हैं , जिसकी मदद से कंप्यूटर पर कोई भी काम कर पाते हो |
यानी की सॉफ्टवेयर की मदद से ही आप कंप्यूटर को जो बोलते हैं यानी की जो कंप्यूटर को कमांड करते हैं वही काम कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से करता हैं |
सॉफ्टवेयर के अंतर्गत क्रोम ब्राउज़र , इंटरनेट एक्सप्लोरर , एंड्राइड , ऑपरेटिंग सिस्टम आते हैं। अगर वही बात रही हार्डवेयर की | तो ये बात समझ लीजिये की हार्डवेयर के बिना सॉफ्टवेयर कुछ नहीं हैं , क्योकि हार्डवेयर के कारण ही सॉफ्टवेयर कोई भी काम को कंप्यूटर में कर पाता हैं ,
उदाहरण के तौर पर आप इस बात को समझे की आप बिना keyboard या माउस के बगैर आप कंप्यूटर में कोई सॉफ्टवेयर कैसे खोलोगे ,
सॉफ्टवेयर में जैसे क्रोम , MS WORD में आप क्या करोगे , इसलिए हार्डवेयर का कंप्यूटर में होना जरुरी हैं , इसके बिना आप कंप्यूटर में कुछ नहीं कर पाओगे इसलिए आप इतना समझ लीजिये की बिना हार्डवेयर के हम कंप्यूटर के बारे में सोच भी नही सकते है |
तो चलिए अब तक हमने ज्यादा कुछ नहीं जाना हैं computer hardware के बारे में ,इसलिए चलिए अब हम जानते है की आखिर वास्तव में computer हार्डवेयर क्या है ?
कंप्यूटर हार्डवेयर क्या हैं- What is Computer Hardware in Hindi
computer Hardware का अगर कोइ आसान defination हैं तो वो यही हैं कि - कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर का वह भाग होता हैं , जिसे हम देख भी सकते है और उसे हम छू भी सकते है , ये कंप्यूटर के physical part होते है , जिनसे मिलकर पुरे कंप्यूटर को बनाया जाता है , और सॉफ्टवेयर इन हार्डवेयर को चलाने की क्षमता प्रदान करता है ,
इसके बिना हार्डवेयर वर्क नहीं कर सकता है , इसलिए एक कंप्यूटर को बनाने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है , सॉफ्टवेयर की स्मार्टवर्किंग पर निर्धारित होता है , की कंप्यूटर कितना अच्छा अंदर से है , और हार्डवेयर की मदद से हम यह कह सकते है की इसका डिज़ाइन कैसा है। और क्या ये काम लायक हैं ,
software हार्डवेयर की जान होती है , इसके बिना कंप्यूटर कुछ नहीं कर सकता हैं , यानि की अगर आपको कंप्यूटर में कोई वीडियो को open करना हैं तो आप कंप्यूटर को ये तो नहीं बोलोगे की ” कंप्यूटर महाशय वीडियो को खोलिये ” उसके लिए आपको पहले कंप्यूटर को ओपन करना होगा ,
जो की सॉफ्टवेयर की मदद से ही होगा , और आप कंप्यूटर के ओपन होने के बाद आपको उस सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन को ओपन करना होगा ,
जहाँ से आपको वीडियो मिलेगा जैसे km player , vlc मीडिया इस तरह के software को खोलने के बाद ही आप कंप्यूटर में वीडियो को ओपन कर पाएंगे , दोस्तों कंप्यूटर का स्क्रीन भी एक हार्डवेयर ही होता है , जिसका काम होता है , हमे फोटो , वीडियो , और भी कई तरह के एप्लीकेशन को डेस्कटॉप पर हम स्क्रीन की मदद से ही देख पाते हैं।
Types of Computer Hardware : कम्प्यूटर हार्डवेयर के प्रकार
मैंने उपर मे आपको इस बात को बताया हैं कि आप कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर का वह भाग होता है , जिसे हम छू सकते हैं , जैसे की Keyboard, Mouse, Monitor, Printer, Motherboard, Ram कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर का वह भाग होता है , जिसे हम छू सकते हैं ,
बिना हार्डवेयर के कंप्यूटर की कोई वास्तविकता नहीं है , और बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर का कोई पार्ट काम नहीं कर सकता है , इसलिए ये कंप्यूटर के लिए Hardware & software दोनों जरुरी है ,
तो चलिए दोस्तों अब हम कंप्यूटर हार्डवेयर के प्रकार के बारे में जान लेते है। कंप्यूटर हार्डवेयर को चार भागो में विभाजित कर सकते है |
1 Input Device
Mouse , Keyboard , Scanner, Microphone ये सभी इनपुट डिवाइस Input device के अंतर्गत आते है , जो कंप्यूटर को डाटा भेजने का काम करते है बस इतना समझ लीजिये कंप्यूटर महाशय के पास आप अपने इनपुट डिवाइस की मदद से आप सम्पर्क स्थापित करते है , इनकी मदद से आप अपने कंप्यूटर को कण्ट्रोल कर पाते हैं , for example आपका कीबोर्ड | यह एक इनपुट डिवाइस हैं , जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर को कण्ट्रोल कर पाते है। जो कि आपको डाटा और कमांड करने की permission देता है |
2 Output Device
Monitor , Printer ,Touch Screen , Speaker , Headphones इस तरह के डिवाइस आउटपुट डिवाइस कहलाते हैं , इस तरह के डिवाइस जो कि हमें कंप्यूटर की मेमोरी को हम तक पहुंचाने में आसान बनाते है , for example आप अपने कंप्यूटर के स्क्रीन जिसे आप मॉनिटर कहते है यह एक आउटपुट डिवाइस हैं , जो कंप्यूटर की मेमोरी को स्क्रीन के माध्यम से हम तक पहुँचाता है इस तरह आप समझ गए होंगे आउटपुट डिवाइस कौन होता है , और आउटपुट डिवाइस कैसे काम करता है , इसके बारे में तो आपको पता चल ही गया होगा |
3 Processing Device
Processing device कंप्यूटर के वह hardware है जो कंप्यूटर के intermediate stage को संभालते हैं जैसे आप Keyboard या किसी दूसरी input device के माध्यम से computer को data भेजते है, तो वह डाटा monitor या किसी आउटपुट डिवाइस को भेजे जाने से पहले एक intermediate stage से होकर गुजरता है. यह वो stage है, जहां raw data को information में बदला जाता है.
- for example :
- Motherboard
- CPU (Central processing unit)
- GPU (Graphics processing unit)
- Network Card
4 Storage Device
इसके नाम से ही आप समझ सकते हैं , कि स्टोरेज डिवाइस (Storage Device) एक तरह का ऐसा हार्डवेयर होता है , जिसकी मदद से आप कंप्यूटर में किसी भी जानकारी को स्टोर कर सकते है। स्टोरेज डिवाइस पुरे डाटा को स्टोर करता है , जिसकी मदद से ही हम किसी एप्लीकेशन को खोल सकते हैं। ये सभी एप्लीकेशन के डाटा को स्टोर करते है और उसे कंप्यूटर के मॉनिटर डिवाइस के माध्यम से दिखाते है , for example RAM, Cach और Hard disk जैसे डिवाइस स्टोर करते हैं। हमारे डाटा को |
Hardware & Software मे अंतर
Hardware | Software |
1. Hardware को हम अपने हाथो से छू सकते हैं जैसे Keyboard , printer, Monitor इत्यादि। | 1. software को हम अपने हाथो से नही छू सकते है , क्योकि ये एक तरह का computer program होता हैं । जिस कारण हम उसे छू नही सकते है । |
2. Hardware computer का physical part होता हैंं जो computer से भौतिक रुप से जुडा हुआ रहता हैंं । | 2. Software computer आंतरिक रुप से जुडा हुआ रहता हैंं , यानि कि यह सिर्फ programming के माध्यम से ही computer के साथ जुडा रहता है । |
3. इसको बनाने के लिये physical material की जरुरत होती है । | 4. जबकि software को बनाने के लिये computer program के instruction की need होती है । |
Conclusion
तो दोस्तो उम्मीद है, इस article को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि कंप्यूटर हार्डवेयर क्या हैं- What is Computer Hardware in Hindi आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको इसके बारे मे सारी information देने की कोशिश की हैं अगर आपको आज का ये पोस्ट पसंद आये तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास जरुर शेयर करे। ताकि सभी को इसके बारे में नॉलेज हो सके | आज का पोस्ट पढ़ने के लिए और अपने कीमती वक्त हमारे ब्लॉग को देने के लिए आपका धन्यवाद आशा करते है की आज के पोस्ट से आपको जरूर ही कुछ नया सीखने को मिले |
- OTP Meaning In Hindi – OTP का हिंदी मतलब क्या होता है
- Machine Learning In Hindi – मशीन लर्निंग क्या है और कैसे काम करता है
- Digital marketing क्या है – डिजिटल मार्केटिंग कैसे शुरू करे ?
- गूगल पर अपना बिज़नेस कैसे डाले – Google my Business क्या है
- जीवन बीमा क्या है – जीवन बीमा कैसे कराये [ Life insurance ]
- SEO क्या है – SEO कैसे करे पूरी जानकारी [SEO FULL FORM HINDI ]
- What Is Internet In Hindi – इंटरनेट क्या है पूरी जानकारी
- What Is Computer In Hindi – कंप्यूटर क्या है हिंदी में पूरी जानकारी
- रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय – Ritesh Agrwal Biography In Hindi
- जल ही जीवन है – Jal Hi Jivan Hai Par Nibandh
- Problem Ko Solve Kaise kare – समस्या का समाधान कैसे करे ?
- Swasthya Kaise Rahe – हमेशा स्वस्थ रहने के घरेलू उपाय
- WaterMelon Benefits In Hindi – तरबूज खाने के फायदे
- Body Builder कैसे बने। बॉडी बिल्डर बनने के लिए क्या करे पूरी जानकारी।
- B.Sc IT क्या है Full Information In Hindi
- Microsoft Me Job Kaise Paye ? माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे करे ?
- Biochemistry Kya Hai – बायोकेमिस्ट्री में करियर कैसे बनाये ?
- Sarkari Teacher Kaise Bane – सरकारी टीचर कैसे बने ? पूरी जानकारी
- SSC KYA HAI – SSC KI TAIYARI KAISE KARE
- M tech kya hai – Mtech Course ke Bare me Puri Jankari
- Architect Kaise Bane – Architect Ka Kya Kaam Hota Hai ?
- Agriculture kya hai – Agriculture me Career Kaise bnaye
- Food Processing kya hai – Food Processing career kaise banaye