Godaddy se Domain Kaise kharide – डोमेन कैसे ख़रीदे


नमस्कार दोस्तो आज के इस पोस्ट मे हम “Godaddy se Domain Kaise kharide ” इसके बारे आज के इस Post मे हम Detail मे जानेेगे .

आज Internet की दुनिया इतनी बढती चली जा रही हैं . कि कोइ भी आज घर बैठे ही पैसेे कमा सकता हैं . और ये चीज सिर्फ Internet की वजह से हो पाया हैैं .

दोस्तो अगर आप Online Earning केे बारे मे जानते है , तो आपको इस बात का तो पता ही होगा , कि online earn में ब्लॉग्गिंग सबसे पहले आता हैं , और अपने ब्लॉग के लिए आपके पास एक Domain name होना चाहिए। ताकि आप अपने Blog को एक personal तरीके से चला पाए |

वैसे आपने Godaddy का नाम तो सूना ही होगा , अकसर आपने उसके Ads टीवी चैनल पर भी देखे होंगे। जिसमे आपके बिज़नेस को बढ़ावा देने की बात होती हैं ।

एक ब्लॉग भी आपका एक तरह का बिज़नेस ही होता हैं। जिसे आप बहुत आगे तक ले जा सकते हैं। उसका domain खरीद कर ,और उसे बिलकुल ही अपना बना सकते हैं।

इसलिये चलिये जानते हैं , “Godaddy kya hain और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर पायेंगे , इसके बारे मे भी हम जानेंगे .

अगर आप Future मे अपने Business को और भी आगे बढाना चाहते हैं , तो आपको Godaddy के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। कि Godaddy क्या हैं , और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं।

GoDaddy क्या हैं ? हिंदी मे

गोडैडी क्या हैं ‌‌‌‌‌- गोडैडी एक Hosting company हैं , जो कि काफी Popular company हैं , यहाँ से आप सस्ते दामो मे अपने website के लिये Domain भी buy कर सकते हैं .

गोडैडी india मे काफी popular Domain seller कम्पनी हैं . जहाँ से आप safely Domain bUy कर सकते हैं . दोस्तो हमे Domain क्यो लेना जरुरी हैं . इसके बारे मे हम जानेन्गे .

आप जब भी किसी Platform जैसे wordpress या Blogger पर Free वेबसाइट बनाते हैं . तो आपका कुछ एसे दिखेगा ( YourBlogname .blogspot.com , Yourblogname.wordpress.com ) जो कि देखने मे Proffessional website नही लगते हैं . और ये Web url काफी लम्बे भी हो जाते हैं , और ये safety के लिये सही नही होते हैं .

इसलिये हमे Domain name लेना चाहिये क्योकि ये आपके website के लिये काफी हद तक secure कर देता हैं .

दोस्तो गोडैडी की स्थापना 1997 में हुई. इसके संस्थापक Bob parsons हैं. दोस्तों parsons ने अपने employ के सुझाव पर इसका नाम bigdaddy का सुझाव दिया, लेकिन इसका डोमेन name नहीं होने के कारण इसका नाम GoDaddy कर दिया गया। 

इसपे आप Domain, SSL Certificate और Hosting खरीद सकते हो. यह कंपनी 2 करोड़ लोगो को अपना service प्रदान कर रही हैं.

गोडैडी की revenue की बात करें तो 2017 के अनुसार  ‎US $2,231.9 million है. गोडैडी के वर्तमान CEO – अमन भूटानी हैं. इस कंपनी के फाउंडर Bob parsons हैं. इस कंपनी में लगभग 5900 employ हैं.

Godaddy Account कैसे बनाये .

दोस्तो अगर आप यहाँ पर अपना Website बनाते हैं . तो आपको सबसे पहले Godaddy के official website पर जाना होगा । चलिये मैं आपको बता देता हूँ , कि आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते है.

  • Open Godaddy
    • Sign In पर क्लिक करे
    • create account पर क्लिक करे .
  • Create Account :
    • Enter Email Adress मे अपना email adress भरे .
    • फिर आपको username का Box मिलेगा , वहाँ पर username दे
    • उसके बाद Create password पर कोइ secure पासवर्ड डाले
    • फिर उसके बाद Create account पर click कर दे
  • Account Setting :
    • My profile मे जाइये
    • वहाँ पर Edit profile का विकल्प होगा , वहाँ पर क्लिक करे
  • Profile setting :
    • First NAME
    • Last Name
    • Email Address
    • your currency
    • Select Country Code & Phone number
    • select country name
    • Enter Address
    • Enter City Name
    • select province
    • Enter postal code
    • save Button
  • Complete profile
    • Full name
    • Email Address
    • Default Currency
    • Mobile Number
    • Address
    • इस तरह ये सभी काम करने के बाद आपका Godaddy account Complete होगा .

Godaddy se Domain Kaise kharide

दोस्तो अगर आपमे से किसी को भी website के लिये Domain खरीदना हैं , तो आपको कुछ Step को Follow करने होंगे , जिसके बाद आप Domain Buy करने के बाद उसे अपने Website से जोड पायेंगे .

Click Here To Make Account

  • सबसे पहले Godaddy के Website को खोले । उसके बाद आपको जो नाम का Domain search करे , अगर आप किसी नाम का Domain लेना चाहते हैं . अगर वो Domain किसी और ने ले लिया हैं , तो आप उसी मे दुसरे .in ,.net भी ले सकते है.
Godaddy se Domain Kaise kharide - डोमेन कैसे ख़रीदे

यहाँ पर Domain name search करे , जैसे मैने यहा पर “vigyanjankari “ का नाम search किया हैं , वैसे आपको जो नाम Search करना हैं , उसे Search मे Search करे .

Godaddy se Domain Kaise kharide - डोमेन कैसे ख़रीदे

दोस्तो Vigyanjankari.in पर add to cart किजीये . और Continue cart पर क्लिक कर दीजिये . उस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ एसा दिखेगा और यहाँ पर भी आपको Continue To Cart कर देना हैं .

Continue To cart करने के बाद आपके पास Billing का Option आयेगा , वो चीजे आपको भर देना हैं , फिर जब आप Payment कर देंगे , तो आपको वो Domain मिल जायेगा , और आप उसे अपने Website से connect कर पायेंगे .

Godaddy se Domain Kaise kharide - डोमेन कैसे ख़रीदे

अब यहाँ पर आप Billing payment को पुरा तरह से अच्छे से Fill कर दे . फिर उसके बाद वहाँ से आप अपने Website के साथ Domain को जोड पायेंगे .

Last Word

आज हमने ये जाना हैं , कि Godaddy se Domain Kaise kharide – डोमेन कैसे ख़रीदे उम्मीद करता हूँ , कि आज का Post आपके लिये काफी Important हो , और आज का post आपकी काफी मदद करे , हमे यही आशा हैं ।

अगर आपको इससे समबन्धित कोइ Question हैं , तो देर किस बात की निचे Comment Box आपके लिये ही हैं , आप वहाँ पर कोइ भी सवाल पुछ सकते हैं ,Blogging , seo , web hosting & Tech से Related | हम आपके सवाल का इंतेज़ार करेंगे ।

Leave a Comment