Google Question Hub क्या है ? कैसे करे इसका इस्तेमाल । नमस्कार दोस्तों knowledgewap में आपका स्वागत हैं , जो लोग भी ब्लॉगर हैं या अभी तुरंत ही ब्लॉग्गिंग की दुनिया में आये हैं ,
उनके लिए आज का पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योकि आज मैं एक ब्लॉगर की कुछ मुश्किलों को दूर करने वाले एक ऐसे गूगल के प्लेटफार्म के बारे में जानने की कोशिश करेंगे क्योकि आज मैं आपको Google Question Hub kya hai ? के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ अगर आप एक ब्लॉगर हैं , तो आज का पोस्ट आप जरूर रीड करे |
आपने अकसर कभी जरूर ही कोई ऐसा सवाल सोचा होगा , जिसका जवाब आपको इंटरनेट पर भी सर्च करने के बाद नहीं मिल पाता हैं , इसीलिए Google के द्वारा एक प्रोडक्ट जिसका नाम Google question hub हैं इसे लांच किया गया |
यहां पर आपको कई category के question आपको मिल जाते हैं , और आपको एक आर्टिकल लिखने का टॉपिक मिल जाता हैं
Backlink क्या है ? What Is Backlink In Hindi
GOOGLE Question Hub क्या है ? कैसे करे इसका इस्तेमाल ।
Google Question Hub को गूगल द्वारा ब्लॉगर & कंटेंट writter के लिए बनाया है , जिसका main लक्ष्य bloggers को उन सवालो से परिचित कराना हैं, जो आम लोगो द्वारा पूछे जाते है , जिनका जवाब कही पर भी नहीं होता है , और उसका जवाब देकर आप अपने ब्लोग पर traffic बढा सकते है ।
यह गूगल का बिल्कुल फ्री टूल है जो कि वेब मास्टर के लिए बनाया गया हैं इस टूल की मदद से blogger & publisher को काफी मदद मिलती है ,
इस टूल की मदद से एक ब्लॉगर को एक टॉपिक मिल जाता है, की उन्हें किस बारे में जानना है इसका जवाब आप दे सकते हो इस टूल की मदद से |
Google Question hub कैसे काम करता हैं ?
गूगल द्वारा ब्लॉगर और पब्लिशर के लिए बनाया गया एक आसान टूल हैं , यहां पर आपको ऐसे सवाल पूछे जाते है , जो आपके लिए नए होते है और उस सवाल का जवाब इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं होता है। और नहीं किसी वेबसाइट पर उस सवाल का जवाब होता है ,
अगर आप उसके इस्तेमाल से किसी भी question का जवाब देते है , तो गूगल आपकी रैंकिंग में भी मदद करेगा | आप यहाँ पर कई टॉपिक्स पर जवाब दे सकते है यानि की आप अपने पसंदीदा टॉपिक को सेलेक्ट कर यहां पर जवाब दे सकते है |
इसमें आपको एक ऑप्शन दिया जाता है add question का वहां पर आप अपने सवाल को add कर सकते है , और अगर आपको सवाल का जवाब देना हैं , तो आपको उसके लिए सबमिट answer यूआरएल का ऑप्शन मिल जायेगा जिसके माध्यम से आप अपने सवाल के जवाब को यूजर तक पंहुचा सकते है , जिसके जरिये आपको काफी सारा ट्रैफिक भी मिलेगा
Hosting kaha se kharide – होस्टिंग क्या होता है
Google Question Hub के साथ कैसे जुड़े
दोस्तो अब तक हमने Google Questions Hub क्या है ? और इसके इस्तेमाल के बारे मे बहुत कुछ जान लिया है , अब हम जानते हैै कि आप कैसे इसके साथ जुड सकते है . अगर आप इसके साथ जुड़ना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते हैं। तो आप इसके साथ जुड़ सकते हैं |
#1 Open Google Question Hub :
सबसे पहले सर्च इंजन में जाकर question hub सर्च करे और उसे ओपन कर ले |
#2 click Sign up :
अब जब आपने गूगल question हब के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के बाद sign up के बटन पर क्लिक करे |
#3 Google question hub apply
अब आपको यहां पर सारी डिटेल को भरना हैं , फिर आपको वहां पर अपने सर्च कंसोल का ईमेल देना होगा जिससे की question hub आपके वेबसाइट से जुड़ सके और रैंकिंग में मदद कर सके। फिर आपको गूगल question हब द्वारा ईमेल आएगा उस पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा और फिर आप इसका इस्तेमाल कर पायेंगे
अंतिम शब्द
तो दोस्तो उम्मीद है, इस article को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि GOOGLE Question Hub kya hai ? kaise kare iska istemal ? आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको इसके बारे मे सारी information देने की कोशिश की हैं
अगर आपको आज का ये पोस्ट पसंद आये तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास जरुर शेयर करे। ताकि सभी को इसके बारे में नॉलेज हो सके | आज का पोस्ट पढ़ने के लिए और अपने कीमती वक्त हमारे ब्लॉग को देने के लिए आपका धन्यवाद आशा करते है की आज के पोस्ट से आपको जरूर ही कुछ नया सीखने को मिले |