Hosting kaha se kharide – होस्टिंग क्या होता है

आज हम जानेंगे . कि “Hosting kaha se kharide ” । आज मैैं आपको Web Hosting के बारे मे पुरी Information देने वाला हूँ .

इसलिये अगर आप Web hosting के बारे मे जानना चाहते हैं . तो आप इस Post को पुरा जरुर ही पढे । मुझे उम्मीद हैं , कि आज का पोस्ट आपको पसंद आये। हमेसा की तरह मैं आपको आज भी इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूँगा

आज की दुनिया मे एक खुद की अपनी Website होना बहुत बडी बात हैं , लेकिन उसे हमेसा सम्भालना बहुत ही मुश्किल भरा काम होता हैं .

Website को खुद की सिर्फ अपनी Website बनाने के लिये हमे कुछ चीजो की आवश्यकता होती हैं . जैसे Domain name & Hosting अगर आप पुरी तरह से अपनी Website को Control करना चाहते हैं , तो आप को इन चीजो की Knowledge तो होनी ही चाहिये .

आज ज्यादातर लोग Blogging के Field मे आ रहे हैं , और इससे काफी अच्छा पैसे भी कमा रहे हैं . लेकिन जो New Blogger होते हैं , उन्हे ज्यादा Website के बारे मे Knowledge नही होती हैं , इसीलिये वो Blogging मे जल्दी success नही हो पाते हैं । इसलिये अगर आप एक Blogger हैं और वो भी एक New Blogger और आपकी खुद की Website आप बनाना चाहते हैं . तो आपको Web Hosting के बारे मे Knowledge होना जरुरी हैं

Hosting kaha se kharide – होस्टिंग क्या होता है

दोस्तो आपने Internet का नाम तो सुना ही होगा । अगर आप internet के बारे मे जानना चाहते हैं । तो आप इस Post को पढ सकते हैं .

दोस्तो web Hosting हमारे वेबसाइट को Internet के साथ जोडता हैं . webHosting के वजह से ही आज पुरी दुनिया मे अपने Website को Access किया जा सकता हैं . webHosting हमारे website को iNTERNET मे जगह देता हैं . यानि कि जो भी File ,image ,Video को आप अपने Website पर दिखाना चाहते हैं . वो इसी मे Store होता हैं .

Web Hosting की सेवा कई company देती हैं . जिसकी मदद से आप बडी आसानी से अपने Website को internet से Access कर सकते हैं . चलिये इन company के नाम को जान लेते हैं .जैसे कि

  • Godaddy
  • Hostinger
  • Liquid Web
  • Namecheap
  • Hostgator
  • BlueHost
  • Bigrock

ये company web Hosting देती हैं , और इनकी Web Hosting काफी अच्छी होती हैं . इसलिये ये काफी Popular webhosting Company हैं . ये आपके website को internet से जोडने के लिये साल का एक Charge लेते हैं ।

Hosting काम कैसे करता हैं ?

जैसा कि हम जान चुके हैं । Web Hosting हमारे Website को Internet के साथ Acess करता हैं . Hosting लेने से पहले आपको एक Domain name Buy करना होता हैं . Domain name buy करने के बाद आपको उस Hosting से अपने Domain को जोडना होता हैं ।

जोडने के बाद जो इंटरनेट user किसी web browser पर जैसे Chrome , Mozilla firefox , uc Browser पर आपके Domain जैसे ( knowledgewap.com ) कोइ Search करता हैं . तो उस Domain के साथ Web Hosting जुडकर आप जो अपने Website पर दिखाना चाहते हैं . वो दिखा सकते हैं . इस तरह Web Hosting Work करता हैं .

Hosting kaha se kharide

आज की इस Digital World मे कई सारी company हैं , जो Hosting उपलब्ध करवाती हैं . आपको एक बात का ध्यान रखना होगा . कि आप जब भी Hosting ले तो आप अपनी Country के ही Hosting को इससे आपको access मिलने मे कोइ दिक्कत नही आयेगी .

इन Company से आप Hosting Buy कर सकते हैं .

  • Godaddy
  • Hostinger
  • Liquid Web
  • Namecheap
  • Bigrock
  • Hostgator
  • BlueHost

Web Hosting क्यो जरुरी हैं ?

दोस्तो अब तक आपको Webhosting के बारे मे बहुत कुछ जाना हैं , और आपके मन मे एक सवाल भी होगा , कि आखिर इसकी जरुरत क्या हैं .

चलिये इसका जवाब क्या है , इसके बारे मे जानते हैं . Webhosting company आपके Website के लिये कई तरह से important होती हैं .

पहली बात इसकी ये हैं कि ये आपके वेबसाइट को Internet से जोडता हैं . और दुसरी की आप अपने website को के Data को यहाँ पर safe रख सकते हैं . यानि कि अगर आपका Website हैक हो जाता हैं , और आपका पुरा File को Delete कर दिया गया हैं . तो आप यहाँ से Backup लेकर अपने website को फिर से Live कर सकते हैं. इसीलिये webhosting जरुरी हैं .

Web Hosting के प्रकार : Types of web Hosting हिंदी मे

दोस्तो WebHosting बहुत ही प्रकार के होते हैं , उनमे से जो Webhosting का सबसे ज्यादा उपयोग होता हैं , उनके बारे मे हम जानेंगे .

Shared Web Hosting :

Share Hosting मे आप अपने Host को किसी के साथ शेयर कर सकते हैं , Share webHosting उन लोगो के लिये काफी सही होती हैं , जो नये होते हैं . फिर बाद मे आप अपने website के Host को change भी कर सकते हैं .

इस Web Host मे आपको तब तक कोइ दिक्कत नही आयेगी जब तक आप का Website popular न हो जाये . जब आपके Hosting मे Visitor बढने लगेन्गे . तो आप अपना Hosting change भी कर सकते हैं .

  • Advantages Of Share Hosting :
    • इस Hosting मे आपको बहुत ही आसानी से आप इसे Set up कर पायेंगे .
    • बुनियादी वेबसाइट के लिये ये काफी अच्छा option हैं
    • इसकी किमत बहुत ही कम होती हैं .
    • इसका Control panel बहुत ही user friendly होता हैं
  • Disadvantages of Share Hosting :
    • इसमे आपको कम्पनी का पुरा तरह से Support नही मिलता हैं .
    • इसकी Security उतनी बेह्तर नही हैं .
    • इसमे आपके वेबसाइट का Performance थोडा खराब होता हैं

Virtual Private Server (VPS) Hosting :

इस hosting को VPS Hosting के नाम से जाना जाता है , यह Hosting Private होता हैं , जिसे एक या एक से अधिक Computer के साथ शेयर किया जा सकता हैं . इसमे आपको बहुत ही अच्छा Security & Performance मिलती हैं . यह Hosting थोडा दामी हो जाता हैं , Share Hosting के मुकाबले । इस Hosting का तब इस्तेमाल आप कर सकते हैं , जब आप के Website पर ज्यादा Visitor आने लगे तो आप इस Hosting का इस्तेमाल कर सकते हैं .

  • Advantages Of VPS Hosting :
    • यह Hosting काफी Secure होती हैं .
    • यह Hosting share Hosting के मुकाबले ज्यादा अच्छा Performance देती हैं .
    • जिनकी traffic ज्यादा हैं , वो इसे खरिद सकते हैं
    • इसकी Privacy की Security काफी अच्छी हैं .
    • इसमे Company का Support होता हैं
    • इसमे आपके Data को चुराना बहुत ही मुश्किल है . इस तरह यह काफी Secure हैं ।
  • Disadvantages Of VPS Hosting :
    • इसमे Dedicated Hosting के मुकाबले कम सुविधा हैं
    • इसका इस्तेमाल के लिये आपके पास इससे जुडी जानकारी होनी चाहिये।
    • यह Dedicated Hosting के मुकाबले थोडा कम Security देता हैं ।

Dedicated Hosting :

यह सिर्फ एक आदमी का ही Hosting होता हैं , इसे न किसी के साथ Share किया जा सकता हैं , औ Hosting के मुकाबले सबसे ज्यादा Security & performance देता हैं . इस Hosting का इस्तेमाल बडी बडी company इस्तेमाल करती हैं, क्योकि उनके पास हर रोज ज्यादा से ज्यादा Visitors आते हैं , जिससे उनके Server पर ज्यादा लोड न पडे इसलिये ये इस Hosting का इस्तेमाल करते हैं .

  • Advantages Of Dedicated Hosting :
    • यह Hosting और के मुकाबले ज्यादा आपको security & performance देती हैं
    • इसका server बहुत ही अच्छा होता हैं.
    • इसे इसके Data को जल्दी कोइ छू भी नही सकता हैं . यानि कि कोइ चुरा नही सकता हैं .
  • Disadvantages Of Dedicated Hosting :
    • ये बहुत ही महंगा होता हैं , जिसे छोटे Blogger नही खरिद पाते
    • इसे इस्तेमाल के लिये Technical knowledge के साथ साथ आपको technicians को Hire करना पडेगा

Last word

इस Article के माध्यम से आपने यह सिखा की Hosting kaha se kharide – होस्टिंग क्या होता है आज की Post में हमने आपको बताया की Web Hosting Kya Hai


What Is Web Hosting In Hindi की जानकारी आपको कैसी लगी, इस Post Web Hosting In Hindi के द्वारा आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा मुझे उम्मीद है की मैंने आपको Web Hosting In Hindi के बारे में अच्छे से समझाया|

इस Article की जानकारी आप अपने Friends को भी दे और Social Media पर भी यह Post What Is Web Hosting In Hindi जरुर Share करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को Web Hosting Kyu Zaruri Hai की जानकारी प्राप्त हो|

हमारी Post में आपको कोई परेशानी है या आप इस Post Hosting Kya Hoti Hai के बारे में और कोई जानकारी चाहते है तो Comment Box में Comment करके हमसे पुछ सकते है, हम आपकी परेशानी को दूर करेंगे, हमे आपकी परेशानी दूर करने में ख़ुशी होगी|

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो आपको हमारी knowledgewap की Website को Subscribe करना होगा|

Leave a Comment