[ Graphic Designer ] ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बने ? – पूरी जानकारी

अगर आप creative और हमेशा creativity करना या कुछ नया करना अच्छा लगता है तो तो ग्राफिक डिजाइनिंग आपके लिए एक अच्छा career option हो सकता है। तो चलिए मैं आपको ले चलता हूँ ग्राफ़िक डिजाइनिंग के रोमांच और attractive दुनिया में जहाँ आप ग्राफ़िक डिज़ाइन के बारे में बहुत कुछ जानेंगे।

ग्राफ़िक डिज़ाइनर ( Graphic Designer ) कैसे बने ?

ग्राफ़िक डिज़ाइन एक कला है या इसे आप अपनी कौशल भी कह सकते है। इसमें टेक्स्ट और कलर और चित्रों के संयोजन से विज्ञापन , पत्रिका और पुस्तकों को और भी ज्यादा इफेक्टिव और आकर्षक बनाया जाता है। ज्यादातर ग्राफ़िक्स डिज़ाइन के तहत कोई न कोई मैसेज देने की कोशिश की जाती है। इसे एक कम्युनिकेशन डिज़ाइन के रूप में भी जाना जाता है।

चलिए ये तो हुई कुछ बाते जो ग्राफ़िक डिज़ाइन के बारे में बताता है। और भी इस पोस्ट हम बात करेंगे ग्राफ़िक डिज़ाइन के बारे में। पर इससे पहले मैं आपको बात दूँ की अगर आप इस पोस्ट पर हैं और इस पोस्ट को पढ़ने में रूचि ले रहे है तो कही न कही आपको ग्राफ़िक डिज़ाइन पसंद होगी या आप क्रिएटिव होंगे या आपको कोई क्रिएटिविटी करना अच्छा लगता है। तो आइये जानते है की ग्राफ़िक डिजाइनिंग आपके करियर के लिए बेस्ट कैसे हो सकता है और आपको थोड़ी भी इसमें रूचि है तो ग्राफ़िक डिज़ाइन को as करियर ऑप्शन में choose क्यों करें।

हमें नहीं लगता है की इसके बारे में हम ज्यादा चर्चा करें क्यूंकि यदि हम आसपास की चीजों को देखें सभी पर कहीं न कही आपको कुछ न कुछ डिज़ाइन देखने को मिल जाएगी जैसे Eclair चॉकलेट्स से लेकर आपके कॉफी कप , न्यूज़ पेपर , टेलीविज़न आपके कपडे इत्यादि पर। वास्तव में, हम और आप हर दिन ग्राफिक डिजाइन के सैकड़ों उदाहरण देखते हैं।

और भी ग्राफ़िक डिज़ाइन के बेहतरीन उदाहरण हो सकते है जैसे की डाक टिकट डिजाइन से लेकर एक राष्ट्रीय डाक सिग्नेज सिस्टम में आप देख सकते हैं।

अगर आप IPL के बहुत बड़े फैन है तो आपको उनके विज्ञापन में पोस्टर्स दीखते होंगे। यदि आप राजनीती के बड़े फैन है तो आपको उनके पोस्टर कही सड़क के किनारे पर लगाए हुए या किसी चुनाव रैली में देखने को मिल जायेंगे। तो ये कही न कही किसी डिज़ाइनर के द्वारा ही बनाया गया होता है।

अब लगता है मैंने बहुत सरे उदाहरण दे दिए हैं जिसको पढ़कर आपको लग गया होगा की हर क्षेत्र में ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जरुरत तो है। तो आइये एक शार्ट लिस्ट में देख लेते है वह कोण कोण सी फील्ड है जहाँ ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जरुरत है :

ग्राफिक डिज़ाइनरों से संबंधित करियर

  • विज्ञापन, जनसंपर्क और संबंधित सेवाएं
  • समाचार पत्र, आवधिक, पुस्तक और निर्देशिका प्रकाशक
  • मुद्रण और संबंधित समर्थन गतिविधियों
  • औद्योगिक डिजाइनर
  • मल्टीमीडिया कलाकार और एनिमेटर
  • डेस्कटॉप प्रकाशक
  • शिल्प और ललित कलाकार
  • कला निर्देशक
  • वेब डेवलपर्स

ग्राफिक डिजाइनर वेतन

मोटे अनुमान के अनुसार देखे तो , ग्राफिक डिजाइनर का औसत वेतन $ 55,000 से $ 83,250 के बीच हो सकता है। लेकिन काम करने के माहौल के अनुसार , डिजाइन के प्रकार, और कलाकार के संचालन के क्षेत्र सहित कई चीजें, आपके वेतन को प्रभावित करती हैं।

जो कलाकार अभी शुरुआत कर रहे हैं या अभी वो काम में नए है उनके लिए ग्राफिक डिज़ाइन जॉब्स का वेतन आम तौर पर $ 40,000 और $ 49,000 प्रति वर्ष, या $ 20 से $ 24 प्रति घंटे है। 

दो से पांच साल के अनुभव वाले एक इंटरमीडिएट डिजाइनर को प्रति वर्ष 45,000 डॉलर से 57,000 डॉलर तक के वेतन मिलने की संहभावना होती है।उत्कृष्ट डिजाइनर, व्यापक पोर्टफोलियो और अपने काम के अनुभव के तहत पांच साल से अधिक काम के साथ, संभवतः $ 51,000 और $ 71,000 प्रति वर्ष या $ 25 से $ 34 प्रति घंटे के बीच औसत ग्राफिक डिजाइनर वेतन होगा।

ग्राफिक डिजाइनरों के लिए महत्वपूर्ण कौशल

  • कलात्मक सक्षमता
  • विश्लेषणात्मक कौशल
  • संचार कौशल 
  • कंप्यूटर कौशल 
  • रचनात्मकता
  • समय प्रबंधन कौशल 
  • प्रौधोगिकी कौशल

ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए आवश्यक योग्यता

दरअसल ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए किसी योग्यता का होने या उनकी कोई सीमा होना ये जरुरी नहीं है। आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर 10वी और 12वी पास या उससे अधिक के योग्यता वाले डिग्री पर भी बन सकते है या आपके पास कोई डिग्री भी नहीं है तो आप सिर्फ ग्राफ़िक डिज़ाइनर का कोर्स करके भी जॉब पा सकते हैं

हाँ ये जरूर हो सकता है की आप अगर किसी कॉलेज में दाखिला ले कर ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स करते हैं तो आपकी योग्यता मायने रखती हैं जैसे की 10 +2 में 45 – 60 % या उससे अधिक होना चाहिए। न्यूनतम उम्र 16 वर्ष होना चाहिए।

ये तो हो गई ग्राफ़िक डिज़ाइनर कोर्स के लिए योग्यता , आइये अब जानते है वो कोण कोण से कोर्स है जिन्हे करके आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते हैं।

ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स

मुझे लगता है अब तक आप ग्राफिक डिज़ाइन और डिज़ाइनर कैसे बने से जुड़े तथ्यों को समझ गए होंगे। तो आइये उन गिने चुने ग्राफ़िक डिज़ाइन से जुड़े कोर्स को देख लेते हैं जिनके तहत आप अपना करियर बना सकते हैं।

  • Diploma इन कंप्यूटर science (ग्राफ़िक डिजाइनिंग )
  • Btech इन कंप्यूटर science (ग्राफ़िक डिजाइनिंग )
  • Certified कोर्स इन ग्राफ़िक डिजाइनिंग

इन सभी कोर्स के साथ आप ट्रेनिंग भी कर सकते या कोर्स पूरा करने के बाद किसी कंपनी में इंटर्नशिप भी कर सकते है। मैंने यह कुछ website के नाम दिए हुए है जहाँ से आप ऑनलाइन घर बैठे कोर्स और ट्रेनिंग कर सकते हैं |

  • Internshala
  • Coursera
  • Udemy
  • Udacity
  • Intellipat
  • Skillshare
  • Shawacademy
  • Edx

ग्राफ़िक डिज़ाइन में करियर \ रोजगार के सम्भावना

ग्राफ़िक डिजाइनिंग के कोर्स करने एवं डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको जॉब आसानी से मिल सकती है। जैसे ऊपर मैंने आपको बहुत सारा उद्धरण भी दिया था की किन किन क्षेत्र में आप जॉब पा सकते है एक बार और बता देता हूँ advertising company या product इंडस्ट्री या सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में जॉब आपको आसानी मिल सकती है। अगर साथ ही आपने ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स के साथ training या internship कर लिया तो ये और भी आपके लिए सोने पर सुहागा होगा।

उम्मीद करता हु ये मेरा पोस्ट आपको बहुत पसंद आई होगी और अब तक आपका सारा doubt भी clear हो गया होगा। और कोई इस पोस्ट में त्रुटि हो या आपको कोई और भी प्रश्न पूछंना होतो इस पोस्ट के कमेंट में आप अपनी राय रख सकते हैं।

Leave a Comment