संस्कृत कक्षा 10 | भारतीयसंस्काराः OBJECTIVE QUESTION | Matric Exam 2021 ,संस्कृत 10 वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक ,पीयूषम् संस्कृत क्लास १० ,संस्कृत 10 वीं ,कक्षा दसवीं की संस्कृत ,objective question 2021 ,2021 का मॉडल पेपर , Sanskrit class 10
1. भारतीयसंस्कृतेः परिचयः केभ्यः जायते ?
( क ) संस्कारेभ्यः ( ख ) जनेभ्यः
( ग ) परिचयेभ्यः ( घ ) भारतीयेभ्यः
उत्तर- ( क )
2 . भारतस्य व्यक्तित्वं कः रचयति ?
( क ) बुद्धिः ( ख ) विद्या
( ग ) वेश – भूषा ( घ ) संस्कृतिः
उत्तर- ( घ )
3. संस्काराः कति सन्ति ?
( क ) पञ्च ( ख ) दश
( ग ) षोडश ( घ ) विंशतिः
उत्तर- ( ग )
4. संस्काराः प्रायेण कतिविधाः सन्ति ?
( क ) त्रिविधाः ( ख ) पञ्चविधाः
( ग ) सप्तविधाः ( घ ) दशविधाः
उत्तर- ( ख )
5. जन्मतः पूर्व कति संस्काराः भवन्ति ?
( क ) पञ्च ( ख ) त्रयः
( ग ) सप्त ( घ ) पञ्चदश
उत्तर- ( ख )
6. शैशवे कति संस्काराः भवन्ति ?
( क ) पञ्च ( ख ) षट्
( ग ) सप्त ( घ ) त्रयः
उत्तर- ( ख )
7. शैक्षणिकाः संस्काराः कति सन्ति ?
( क ) त्रयः ( ख ) सप्त
( ग ) षट् ( घ ) पञ्च
उत्तर- ( घ )
8. अक्षरारम्भः कीदृशः संस्कारः ?
( क ) शिक्षासंस्कार : ( ख ) जीवनारम्भसंस्कारः
( ग ) शिक्षकसंस्कारः ( घ ) छात्रसंस्कारः
उत्तर- ( क )
9. सप्तपदी क्रिया कस्मिन् संस्कारे विधीयते ?
( क ) विवाहसंस्कारे ( ख ) दाहसंस्कारे
( ग ) नामसंस्कारे ( घ ) दीक्षान्तसंस्कारे
उत्तर- ( क )
10. गृहस्थजीवनस्य एकः संस्कारः कः ?
( क ) विवाहसंस्कार : ( ख ) नामकरणसंस्कार :
( ग ) दाहसंस्कार : ( घ ) अन्त्येष्टिसंस्कार :
उत्तर- ( क )
11. भारतीयदर्शनस्य महत्त्वपूर्णम् उपादानं किम् ?
( क ) गृहस्थजीवनम् ( ख ) शरीरम्
( ग ) जीवनम् ( घ ) संस्काराः
उत्तर- ( घ )
12. सीमन्तोन्नयन केषु संस्कारेषु गण्यते ?
( क ) जन्मपूर्वसंस्कारेषु ( ख ) विवाहोत्तरसंस्कारेषु
( ग ) मरणोत्तरसंस्कारेषु ( घ ) शैशवसंस्कारेषु
उत्तर- ( क )
13. अन्नप्राशनं केषु संस्कारेषु गण्यते ?
( क ) जन्मपूर्वसंस्कारेषु ( ख ) गृहस्थसंस्कारेषु
( ग ) शैशवसंस्कारेषु ( घ ) एतेषु कोऽपि न
उत्तर- ( ग )
14. गुरुगृहे शिष्यः कान् पालयतः अध्ययनं करोति ?
( क ) अनुशासनम् ( ख ) शिक्षानियमान्
( ग ) उत्सवान् ( घ ) आश्रमान्
उत्तर- ( ख )
15. अन्त्येष्टिः संस्कारः कदा सम्पाद्यते ?
( क ) जन्मतः पूर्वम् ( ख ) शैशवकाले
( ग ) युवावस्थायाम् ( घ ) मरणानन्तरम्
उत्तर- ( घ )
16. पुंसवनसँस्कारः कदा क्रियते ?
( क ) जन्मतः पूर्वम् ( ख ) बाल्यावस्थायाम्
( ग ) वृद्धावस्थायाम् ( घ ) किशोरावस्थायाम्
उत्तर- ( क )
17. पुरा शिष्यः वेदारम्भ कुन करोति स्म ?
( क ) मातुलगृहे ( ख )विद्यालये
( ग ) गुरुगृहे ( घ ) मातृगृहे
उत्तर- ( ग )
18. प्राचीनकाल में शिष्यों को क्या कहा जाता था ?
( क ) छात्र ( ख ) ब्रह्मचारी
( ग ) धनुर्धारी ( घ ) अन्तेवासी
उत्तर- ( ख )
19. इन दिनों कौन – सा शब्द सीमित व्यंग्य रूप में प्रयुक्त होता है ?
( क ) संस्कार शब्द ( ख ) शिखा शब्द
( ग ) ईमानदारी शब्द ( घ ) सत्य शब्द
उत्तर- ( क )
20. प्राचीनकाल में जीवन के सभी मुख्य अवसरों पर क्या होता था ?
( क ) वेदमन्त्रों का पाठ , बड़ों का आशीर्वाद , हवन और पारिवारिक
सदस्यों का मिलन ।
( ख ) प्रतियोगिता , वस्त्रक्रयण , धन का आदान प्रदान ।
( ग ) गोष्ठी , उत्तम भोजन , योजना , धनसम्पत्ति रक्षण ।
( घ ) जुआ , मद्यपान , सायं भ्रमण , वनभोज और मिष्टान्न भोजन ।
उत्तर- ( क )
21. गुरुगृह में केशान्त संस्कार के अवसर पर क्षौर कर्म के बाद मुख्य कर्म क्या होता था ?
( क ) गोदान ( ख ) अश्वदान
( ग ) दक्षिणादान ( घ ) केशदान
उत्तर- ( क )
22.समावर्तन संस्कार के बाद शिष्य क्या करता था ?
( क ) गुरुगृह से गृहस्थ जीवन में प्रवेश
( ख ) स्वगृह से श्वसुरगृह गमन
( ग ) स्वगृह से गुरुगृह गमन
( घ ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( क )
23. गृहस्थजीवन में प्रवेश किस संस्कार के उपरान्त होता है ?
( क ) समावर्तन संस्कार ( ख ) विवाह संस्कार
( ग ) दाह संस्कार ( घ ) नामकरण संस्कार
उत्तर- ( ख )
24. संस्कारो से मानव जीवन में किस प्रकार का परिवर्तन होता है ?
( क ) परिष्कार , दोषापनयन और गुणाधान
( ख ) धनागम , व्यापार और धनवृद्धि
( ग ) दु : खगमन और सुखागमन
( घ ) इनमें से कोई नहीं
25. आजकल का दीक्षान्त समारोह प्राचीन काल में किस नाम से जाना जाता था ?
( क ) जात कर्म ( ख ) निष्क्रमण
( ग ) समावर्तन ( घ ) अन्न प्राश्न
उत्तर- ( ग )
6.भारतीयसंस्काराः
… लघु उत्तरीय प्रश्न एवम् दीर्घ उत्तरीय प्रश्न …
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश : – प्रश्नपत्र में लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या पन्द्रह रहती हैं इनमें से किन्हीं आठ प्रश्नों के उत्तर लिखने हैं । प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है । शब्द सीमा 30-40 रहेगी ।
प्रश्न 1. भारतीयसंस्कारा : ‘ पाठ की प्रासङ्गिता पर प्रकाश डालें । अथवा , भारतीय मूल्यों के बारे में अपना मत रखें ।
उत्तरम् – ‘ भारतीयसंस्काराः ‘ नामक शीर्षक पाठ हमलोगों को भारतीय मूल्य के प्रति जागृत करता है । आजकल जैसे – जैसे भौतिक विकास हो रहा है ठीक वैसे – वैसे आध्यात्मिक ह्रास दिख रहा है । इस स्थिति में भारतीय संस्कार सार्वकालिक तथा भारतीय जीवनमूल्यों की रक्षा में समर्थ प्रतीत होता है । केवल आवश्यकता है । संस्कारों की व्याख्या वैज्ञानिक , सामाजिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के संदर्भ में की जाय ।
प्रश्न 2. शैशव संस्कारों पर प्रकाश डालें ।
उत्तरम् – शैशव संस्कारों की संख्या छः हैं- ( ) जातकर्म ( ii ) नामकरण ( iii ) निष्क्रमण ( iv ) अन्नप्राशन ( v ) चूडाकर्म ( vi ) कर्णवेध । ये छः संस्कार बाल्यावस्था के विकास हेतु माता – पिता सजग रहे , इसलिए बनाये गये हैं । बच्चे के निरन्तर सम्यक् विकास हेतु शैशव संस्कारों की व्यवस्था की गई है ।
प्रश्न 3. भारतीय संस्कारों के बारे में बतायें । अथवा , संस्कार क्या है तथा इनकी संख्या क्या है तथा इनको कितने भागों में बाँटा गया है ?
उत्तरम् – ऋषियों का चिन्तन था कि जीवन के प्रमुख अवसरों पर व्यक्ति बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करें । साथ ही यज्ञादि क्रिया में सम्मिलित हो । परिवार के सारे लोगों का मिलन हो । इस प्रकार का आचरण करने से संस्कारों के माध्यम से संस्कृति का ज्ञान होता है । फलत : व्यक्तित्व का विकास होता है । भारतीयों संस्कारों की संख्या सोलह है । इनको पाँच भागों में बाँटा गया है- ( 1 ) जन्म से पूर्व तीन संस्कार , ( II ) छ : शैशव संस्कार , ( IIT ) पाँच शिक्षा सम्बन्धी संस्कार , ( IV ) एक विवाह संस्कार , ( V ) एक मरण बाद अन्त्येष्टि संस्कार । प्रत्येक संस्कार में कर्मकाण्ड निर्धारित है , जो व्यक्ति के विकास हेतु आवश्यक है ।
प्रश्न 4. शैक्षणिक संस्कार कौन – कौन हैं ?
उत्तरम् – शैक्षणिक संस्कारों की संख्या पाँच हैं । ये हैं – अक्षरारम्भ , उपनयन , वेदारम्भ , केशान्त और समावर्तन ।
प्रश्न 5. केशान्त संस्कार को गोदान संस्कार भी कहा जाता है , क्यों ?
उत्तरम् – केशान्त संस्कार में गुरु के घर पर शिष्य का प्रथम क्षौरकर्म होता है । इसमें गाय दान करना मुख्य कर्म है । अत : केशान्त संस्कार का दूसरा नाम गोदान संस्कार भी साहित्यों में मिलता है ।
प्रश्न 6. विवाह संस्कार का वर्णन करें ।
उत्तरम् – सोलह संस्कारों में विवाह संस्कार एक महत्त्वपूर्ण संस्कार है । विवाह के बाद ही व्यक्ति गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करता है । इसमें अनेक प्रकार के कर्मकाण्ड होते हैं जिसमें वचनबद्धता , मण्डप निर्माण , वरस्वागत , वर – वधू का परस्पर निरीक्षण , कन्यादान , अग्निस्थापन , पाणिग्रहण , लाजाहोम , सप्तपदी , सिन्दूरदान इत्यादि ।
प्रश्न 7. विभिन्न संस्कारों के आयोजन के अवसर पर किस प्रकार का बोध होना चाहिए ?
उत्तरम् – विभिन्न संस्कारों के अवसर पर संस्कार के अनुसार दायित्व बोध होना चाहिए । दायित्व बोध कराने हेतु ही संस्कारों के आयोजन होते हैं । संस्कारों के द्वारा दोषों को दूर करने तथा गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है ।
प्रश्न 8. समावर्तन संस्कार का उद्देश्य क्या है ?
उत्तरम् – जब शिष्य विद्याध्ययन समाप्त कर लेता है तब अन्तिम दिन समावर्तन संस्कार का आयोजन किया जाता है । गुरु अपने शिष्यों को उपदेश देकर घर भेजते हैं । उपदेश में जीवन के कर्तव्यों को बताते हुए गुरु कहते हैं – सत्य बोलो । धर्म का आचरण करो । स्वाध्याय में कभी आलस मत करो । इस प्रकार हम कह सकते हैं कि समावर्तन संस्कार का प्रमुख उद्देश्य मानव जीवन को सदाचरण के लिए प्रेरित करना है ।
Matric exam 2021
10th ka model paper 2021 ,2021 का बोर्ड का पेपर ,matric exam 2021 question paper ,bihar board objective question 2021 ,2021 का हिंदी का मॉडल पेपर ,matric 2021 ka question ,Matric model paper 2021 ,2021 मॉडल पेपर ,vvi question 10th class 2021, ka 10th ka question ,भारतीयसंस्काराः