Love Shayari In Hindi 2021 | Romantic Love Shayari In Hindi

आप सभी पाठको के लिए निचे बेहतरीन Love Shayari In Hindi का एक कलेक्शन दिया है , जिसके माध्यम से आप फेसबुक , whatsapp के जरिये अपने दोस्तों , प्रेमिका के साथ शेयर कर सकते है। आशा करते है आपको यह शायरी का कलेक्शन पसंद आये

Love Shayari 2021 | लव शायरी Hindi Love shayari

आओ पैदल ही निकल चलते हैं
आखिर चांद तक ही तो जाना है,
चार कदम तुम चलना चार कदम मैं,
बस इसी तरह एक-दूसरे का साथ निभाना है।

Love shayari Girlfriend

तुमने तो चुन लिया हमसफर नया
हम किसको चुनें,
हमें तो पूरी दुनियाँ तुम्हारा दीवाना कहती हैं।

तेरी मोहब्बत की तलब है इसलिए हाथ फेलाते हैं,
वरना हम तो कभी अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मांगते हैं.

लोग अच्छे हों फिर भी फासले रखना
.
.
मीठा भी हो सकता है ज़हर कोई……..!!

कुछ और नही करना तुझे,
मुझे दिवाना बनाने के लिए,
तेरी आंखों का काजल ही काफी है,
मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए।

love shayari in hindi sad

ग़लत फहमी का अहसास तो तब हुआ …!!

जब हमने कहा “रुको, मत जाओ
और वो समझे “रुको मत, जाओ” ..

बाहर गहरा सन्नाटा व खामोशी,
अंदर तूफान सा शोर,
मुहोब्बत के यही सितम हैं,
मेहबूब के आगे किसका चला हैं जोर।

sad love shayari in hindi

समझते थे मगर फिर न रखी दूरियां हमने,
चिरागो को जलाने में जला ली उंगलियां हमने।

आप सभी की शुभकामनाओंके हम हैं शुक्रगुजार,
बस इतनी दुआ करना कि ये साथ हमारा यूँही चलता रहे बरकरार।

तुम्हारे मुहोब्बत की बारिश में भीग जाउ,
तुम्हारे इंतजार की धूप में जल भी जाउ,
तुम्हारी महक इन हवाओंसे चुरा लाऊ,
तुम्हारी अदा इन फिजाओंसे छीन लाऊ,
तुम्हारे जिंदगी में कुछ इस तरह मैं जरूरी हो जाऊ,
तुम्हारा जिक्र होते ही पहचानी मैं जाउ।

beautiful love shayari in hindi

आज ही के दिन तुमसे मुलाक़ात हुई थी मेरी,
अनजानी सी, निडर सी, बुझी बुझी सी मैं, और एक अनजान शक्स से किस्मत टकराई थी मेरी,
जिंदगी के किताब में कुछ नए पन्ने जुड़ने लगे थे, कुछ ऐसी तबदलिया होने लगी थी जिंदगी में मेरी,

रात- दिन एक दूजे से बातें करना मानो पसंदीदा दिनचर्या बन गई थी हमारी,
हिचकिचाहट में दोस्ती हुई थी और अनजाने में मुहोब्बत का आगाज होगया था जिंदगी में हमारी,

वो अलबेली सी मुस्कान लिए अपने नटखट सनम के नादानियोंमे उलझी रह जाऊ इतनी ही आदत होगयी थी मेरी,
पर न जाने क़ब मजाक मजाक में असलियत में तुम जिंदगी में जरूरी होगये मेरी,

वो सफर देखो खट्टे मीठे मोड लिए आज एक साल की सालगिराह पूरी करने को हैं,
ये समा आज फिर हम दोनोंको मिलवाने की फिराक में है
मुहोब्बत हैं तुम्हे मुझसे मुझे तुमसे बेपनाह, बेहद , बेशुमार
लो तुम्हे पहली सालगिराह मुबारक , यूँही जिंदगी में खड़े रहना हमदम तुम मेरे साथ

जल्द ही लौटेगी खुसिया अभी कुछ गमो का शोर है,
जरा संभलकर रहे दोस्तो इम्तिहानो का दौर है.

तेरे सिवा कोई जज़्बात में नहीं,
आँखो में वो नमी है जो बरसात में नहीं,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।

कागज का ये लिबास बदन से उतार दो,
पानी बरस गया तो किसे मुंह दिखाओगे.

हम जिनके अफ़साने पढ़कर रो देते हैं,

हाय उन किरदारों पर क्या गुज़री होगी

महरम बन के मिलना मुझे,
वरना कभी न मिलना मुझे।

love shayari in hindi romantic

हम शायर लोग है हमसे दोस्ती थोड़ा कम रखो जनाब,
हमारे जनाजे अक़्सर जवानी में ही उठते है..!!

टूटे न कोई और सितारा.. आओ दुआ करें,
बिछड़े न कोई हमसे हमारा.. आओ दुआ करें,
तूफाँ है तेज़ ,कश्तियाँ सबकी भँवर में हैं,
मिल जाये हर किसी को किनारा..आओ दुआ करें ।

काफी मशक्कत के बाद मैंने दिल को संभाला था,
और उनकी फ़क़त एक मुस्कान मेरा दिल फतेह कर गई।

जरूरी नहीं की हर मोहब्बत में बाहों के सहारे हो,
किसी को जी भरके महसूस करना भी मोहब्बत है !!!

कभी नहीं ऊंचा हो सकता तेरा दर्जा उस मां से…खुदा!
तू जिसे इस जहां में भेजता है वो उसे एक अच्छा इंसान बनाती है।

romantic love shayari in hindi

हजारो चीखे, लाखो जख्म
एक वक्त के आड़ छुपे हैं,
तुमने फिर दिए हैं घाव कई,
इस बार वक़्त तुम्हे छुपाने पर तुला हैं।

बहुत ही समझदार हैं लोग इस दुनिया मे,
खुद को ना समझ आये कुछ तो दुनिया ही
ना-समझ हैं इनकी नजर में।

गुज़ारो चंद लम्हें फुरसत से हमारे साथ,
तुम्हें भी तो मालूम हो.. तुम बिन कितने तन्हा हैं हम।

यादें दो दिलों के फासले को कम करती है,
ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,
मत हो उदास कि आप दूर हैं हमसे ,
क्योंकि दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं।

किसी की औकात ना ही दिखाया करो तो बेहतर हैं,
उस कलके आये छोटेसे वायरस ने देखो पुरी दुनिया के नाक में दम कर रखा हैं।

कभी सोचता हूँ कि मुझे सोचता होगा वो,
फिर सोचता हूँ कि ये क्या सोचता हूँ मैं।

एक ज़िद्द दोनों को बर्बाद कर गयी..
उसे हमारा होना नहीं था और हमें उसे खोना नहीं था।

बोसा की तलब,
तलब ये जालिम,
जालिम ये मेहबूब,
मेहबूब ये कातिल,
कातिल ये अदा,
अदा ये आँखे,
आँखे ये ख़ंजर।

झूठी कसम से इंसान तो नही मरता
मगर भरोसा जरूर मर जाता है ।

तलब हैं जिंदगी की,
जिंदा रहनेकी,
लड़ाई जारी हैं इंसान की,
उसके विकृति की,
मौत भी डरती हैं अमीरी से,
जिंदगियां जा रही हैं गरीब की ।

यूँ ना दिल बेकरार रखिये
जी थोड़ा सा एतबार रखिये।
दो ग़ज़ की दूरी जरूरी है अभी
फिर से मिलेंगे इंतिजार रखिये।

Leave a Comment