OTP Meaning In Hindi : आज पूरी दुनिया इंटरनेट से घिर चुकी हैं ,बिना इंटरनेट आज हम अपने भविष्य की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं ,आज इंटरनेट हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चूका हैं ,
आज हम घर बैठे ही बाहर किये जाने वाले काम घर बैठे कर लेते हैं ,जैसे मॉर्केट से सामान लाना ,कपडे खरीदना जैसे कई काम इंटरनेट से ही कर लेते हैं ,और हम उसका payment भी ऑनलाइन कर लेते हैं ,लेकिन फिर भी हमारा अकाउंट सुरक्षित रहता है ,और हमारे अकॉउंट को सुरक्षित करने में otp एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।
OTP Meaning In Hindi – OTP का हिंदी मतलब क्या होता है
OTP का पूरा नाम one time password हैं ,यानि कि ओटीपी एक ऐसा पासवर्ड हैं , जिसका इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही किसी website को login करने या online shoping करने में किया जाता हैं। अगर आप कही ऑनलाइन पेमेंट करते हैं ,तो वहां पर otp मांगी जाती हैं , जिससे कि यह पता चल सके कि आपके ही द्वारा online payment किया जा रहा है ,इससे आपका अकॉउंट safe रहता हैं। , otp आपके Register mobile number पर आता हैं। ये 4 या 6 number का होता हैं। बिना आप otp verification के payment या register नहीं कर सकते हैं , अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि इसे one time password क्यों कहते हैं।
OTP वेरिफिकेशन क्यों होता है ?
आज कल इंटरनेट का जितना इस्तेमाल अच्छे कामो के लिए किया जा रहा हैं ,उतना ही इसका इस्तेमाल बुरे कामो के लिए भी किया जा रहा हैं ,
आज कल आपने साइबर हैकर के नाम तो सुना ही होगा ,ये कभी भी किसी के अकॉउंट को हैक कर सकते हैं ,और इन्ही हैकरों से सिक्योरिटी के लिए otp की जरुरत पड़ती हैं ,
अगर किसी को आपका आपका user नाम और password पता चल गया और वो आपके Bank acount से पैसा निकलाना चाहे तो आपके register mobile number पर आपको मैसेज आएगा और बिना उस otp नंबर के आपके अकॉउंट से पैसे नहीं निकले जा सकते हैं ,और ये otp code ऐसे होते हैं , जो सिर्फ एक बार ही use किया जा सकता हैं ,इसका दुबारा इस्तेमाल possible नहीं हैं।
OTP का इस्तेमाल कहा होता है
otp का ज्यादातर इस्तेमाल नेट बैंकिंग में होता हैं ,क्योकि इंटरनेट से पैसे के लेनदेन में सावधान होना पड़ता हैं ,की कही हमारा acount हैक न हो जाये ,
इसके आलावा ऑनलाइन शॉपिंग ,वेबसाइट रजिस्टर ,ऑनलाइन फॉर्म apply करने में ओटीपी का इस्तेमाल किया जाता हैं।
OTP से आपका क्या फायदा होता है ?
जैसा की मैंने पहले भी आपको बताया कि कही हमारा acount hack न हो जाये इसलिए otp का ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता हैं। ओटीपी से हमारा सभी account जैसे Google account, net banking account, bank account इत्यादि सभी secure रहते हैं. ओटीपी की खासियत ये है की इससे जो code generate होता है
उसका इस्तेमाल सिर्फ एक ही बार किया जा सकता है और वो सिर्फ कुछ समय के लिए ही valid रहता है अगर उस समय के अन्दर हमने code का इस्तेमाल नहीं किया तो फिर वो code हमारे किसी काम का नहीं रहता. यानि की हम जितनी बार भी online transactions करते हैं
उतनी बार ये code अलग अलग generate होते हैं जिससे हमारा account पूरी तरह से secure होकर रहता है. अगर आपके किसी भी account का username और password किसी अन्य व्यक्ति को पता भी हो तब भी वो आपके account का इस्तेमाल नहीं कर पायेगा क्यूंकि उसके लिए की ओटीपी जरुरत होगी
जो सिर्फ आपके registered mobile नंबर पर या फिर आपके email id पर ही आएगा इसके बिना वो आपके account का गलत फायेदा नहीं उठा पायेगा.
I hope की आपको यह आर्टिकल पसंद आये ,अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना हैं तो नीचे कमेंट कर जरूर अपना सवाल पूंछे मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा।