उत्तर -1848 ई ० के फ्रांसीसी क्रांति के प्रमुख कारण निम्नलिखित
- ( i ) लुई फिलिप को कमजोर एवं उदारवादी नीति ।
- ( ii ) असफल वैदेशिक नीति ।
- ( iii ) मध्यम वर्ग का शासन पर प्रभाव ।
- ( iv ) राजनीतिक दलों में संगठन का अभाव ।
- ( v ) भुखमरी एवं बेरोजगारी जैसी समस्याएँ ।
- ( vi ) समाजवाद का प्रसार । इस क्रांति के सबसे प्रमुख कारण लुई फिलिप की नीति और जनता में उनके प्रति असंतोष था । साथ ही जनता की आवश्यकता जरूरतों को पूरा नहीं कर पाने से क्रांति का सूत्रपात हुआ ।