Quora क्या है – Quora से पैसे कैसे कमाये ? पूरी जानकारी

आज के इस Digital World मे सभी लोग पैसे कमाने के बारे मे जानना चाहते हैं , कि कैसे हम आज के इस दुनिया मे पैसे कमा सकते हैं । आज के इस दुनिया मे कई लोग Online earning के बारे मे सोच रहे हैं । और Online के माध्यम से ही कई लोग अपना career भी बना रहे हैं , व

वैसे आप सभी को Facebook , Instagram & Twitter जैसे social media platform के बारे मे तो पता ही होगा , वैसे ही क्योरा भी दुनिया के सामने आया हैं , यह एसा platform हैं ,

जहाँ पर आपके सवालो के जवाब आसानी से मिल जायेन्गे । चलिये आज हम इसी के बारे मे यानि कि Quora क्या है – Quora से पैसे कैसे कमाये ? इसके बारे मे हम विस्तार रुप से जानेगे

Quora क्या हैं ?

Quora जो कि एक Answer-Question साइट हैं , जहाँ पर आप अपना कोइ भी सवाल पुछ सकते हैं , और उस सवाल का जवाब जिसे भी आता होगा , वो उस सवाल का उतर दे देगा और आपको उसके बारे मे जान कर खुशी भी होगी ।

दोस्तो जब भी किसी Blogger को Traffic अपने website पर लाने की जरुरत होती हैं , तो वह क्योरा को ही चुनता हैं , क्योकि यह दुनिया की 81 वी एसी website हैं ,

जहाँ पर Google के जरिये हर रोज का 12 करोड से भी ज्यादा Traffic आता हैं , और क्योरा के 7 करोड से भी ज्यादा organic keyword Google पर Rank करते हैं ।

इस की Traffic Value इतनी ज्यादा हैं , कि एक Blogger इतनी traffic value पाने की कभी सपने मे भी नही सोच सकता हैं । इसलिये आप क्योरा की मदद से आप अपने Blog की Traffic भी Increase कर सकते हैं ।

यह website एक American question & Answer Forum website हैं , जो कि काफी popular हैं . इस website को Facebook मे काम करने वाले दो servicer Adam D’angelo और charlie cheever ने मिलकर बनाया था , शुरु मे इसकी community काफी छोटी थी , लेकिन धीरे-धीरे काफी बढती चली गयी ।

इस की शुरुवात june 2009 मे किया गया था , वैसे इसका इस्तेमाल लोग तभी करते हैं , जब उस सवाल का जवाब लोगो को Google पर नही मिलता हैं , तब उन्हे यही platform अच्छा लगता हैं , और खुसी की बात तब बढ्ती हैं , जब जो सवाल आप यहा पर पुछ्ना चाहते हैं , और आप पहले Google पर search करते हैं

और उस सवाल का जवाब अगर क्योरा की website पर रहता हैं , तो वो Google पर Rank कर जाता हैं । इससे लोगो को quora पर भरोसा बढने लगता हैं |

इस website की खासियत यह होती हैं , कि आप यहाँ पर Abuse शब्द का इस्तेमाल नही कर सकते हैं , अगर आप एसे wrong Behaviour करते हैं , तो आपका Quora account हमेसा के लिये बन्द कर दिया जायेगा ।

अब बात करते हैं , कि हम quora से पैसे कैसे कमा सकते हैं ? और इससे हमे क्या क्या Benifits हो सकते हैं ?

Quora से पैसे कैसे कमाये ?

दोस्तो अभी तक आपने Online earning मे कई तरह के option देखे होंगे , जैसे Blogging , Youtube , Freelancing , Affiliate marketing और भी कई तरह के Option आपको मिलते होंगे ,

वैसे ही quora से भी आप पैसे कमा सकते हैं ? और भी काफी अच्छा आज Google adsense के बाद यही अच्छा तरिका मिल रहा हैं ,

पैसे कमाने का और वो भी आप Hindi & English दोनो मे जवाब देकर इससे पैसे कमा सकते है । वैसे इन्ही दो language मे quora की काफी मांग हैं , क्योकि दुनिया मे English & Hindi Language बोलने वाले लोगो कि सन्ख्या सबसे ज्यादा हैं ,

वैसे और भी कई language मे Launch किया गया हैं , लेकिन सबसे ज्यादा इसके user हिंदी और अंग्रेजी मे हैं । quora ने अपना partner program की शुरुवात की हैं ,

जिसके जरिये लोगो तक Ad दिखाये जायेंगे और जो लोग इसमे शामिल होंगे उन्हे भी पैसे दिये जायेंगे , चलिये अब हम Quora Partner Program के बारे मे जानते हैं ?

Quora Partner Program क्या हैं ?

Quora Partner program को शुरु हुए अभी ज्यादा दिन नही हुए हैं , अभी इसकी शुरुवात पिछ्ले साल ही की गयी थी वैसे अभी इसके लिये आप खुद इसमे Join नही हो सकते हैं लेकिन जब भी Quora को लगता है , कि आप इसके लायक है तो यह आपको Mail कर देता हैं ।

और आपको उसमे Join होने के बाद आप वहाँ से पैसे Earn कर सकते हैं , अगर आपके जवाब को जितने ज्यादा लोग देखेंगे , उसके हिसाब से आपको पैसे दिये जायेंगे । और काफी अच्छा पैसा आज लोग इसके माध्यम से कमा रहे हैं ।

दोस्तो अभी तक हमने Quora क्या हैं ? इससे पैसे कैसे कमाये इसके बारे मे जाना अब हम Benifits Of Quora यानि की इससे हमे क्या क्या फायदे है इसके बारे मे जानेंगे

Benifits Of Quora : Quora के फायदे

दोस्तो इस website से आपको कई तरह के Benifits होते हैं , जैसे आप के सवालो का जवाब मिल जाता हैं , और इस website की मदद से आप भी अपने website या फिर Blog को promote कर सकते हैं , वैसे चलिये कुछ एसे ही बातो को आपको बता रहा हूँ , जो आपको Quora काफी फायदे हो सकते हैं ।

  • Blog Promote : इसकी मदद से आप अपने Blog को Promote कर सकते हैं , यानि कि आप यहाँ से लोगो को बता सकतेे हैंं , कि आप अपने website पर कैैसी Information देते हैं , अगर आपको लगता हैं , कि आप किसी question का Answer दे सकते हैं , और वो काफी बढिया सेे तो आप दे सकते हैैं , और जवाब देने के बाद अपनेे website के बारे मे two lines लिख दे और अपने website का Url दाल दे इससे आपकेे Blog को लोगो को जानने मे काफी आसानी होगी और आपका जवाब जितना अच्छा होगा , वैसेे आपको उसके उतर के Impression मिलेेंगे ।
  • Increasing Website Traffic : आप यहाँ से अपने website के लिये काफी traffic ला सकते हैंं. आप का जवाब जितना लोगो को Good लगेगा , वो आपके website को देखना काफी पसंद करेेंगे । यहाँँ से आप कितना भी अपने Blog पर Traffic ला सकते हैैं ।
  • Affiliate product sell : अगर आप Affiliate marketer हैं , तो यह आपके लिये काफी फायदे मंद हैं , अगर कोइ बंदा किसी product को लेकर सवाल करता हैं , तो आप उस product के बारे मे अगर बताते हैं , और वहाँँ से कोइ कुछ खरिद्ता हैैं , तो आपको उसका percent दिया जायेगा , जिससे आपको काफी फायदा होगा .

आज आपने क्या जाना ?

दोस्तो आज आपने Quora क्या है – Quora से पैसे कैसे कमाये ? पूरी जानकारी के बारे मे जाना हैं , कि आप इससेे पैसे कैसे कमा सकते हैैं , और आपको इससे क्या क्या Benefits हो सकते हैं . मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दि गई आज की जानकारी पसंद आयी होंगी अगर आपको आज की जानकारी पसंद आयी तो इसे लोगो में जरूर शेयर करें और इसी तरह की जानकारी के बने रहिए हमारे साथ, और अपने सुझाव आप comment कर पूछ सकते है, धन्यवाद!

SEO क्या है – SEO कैसे करे पूरी जानकारी [SEO FULL FORM HINDI ] 

Google Question Hub क्या है ? कैसे करे इसका इस्तेमाल । 

Leave a Comment