संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय – Sandeep Maheshwari Biography In Hindi

Sandeep Maheshwari Biography In Hindi : Sandeep maheshwari जो कि दुनिया के सभी top Entrepreneur मे से एक है , आज इनकी वजह से कई लोगो की जिंदगी इनके कारण ही बदल रही है | इस दुनिया में कई ऐसे लोग है , जो अपनी जिंदगी से एक दम से निराश हो जाते है , जो कुछ भी करने में उनका मन नहीं लगता है , ऐसे कई लोगो को आज संदीप माहेश्वरी अपनी बातो से प्रेरित करते है।

ये ऐसे व्यक्ति है जो चाहते तो यूट्यूब के जरिये करोड़ो की कमाई कर सकते थे , लेकिन इनका मानना था कि किसी को जब प्रेरित कर रहे हो आप और उस बीच में कोई ad आ जाता है , तो लोगो का वीडियो के प्रति मन हटने लगता है और वो वीडियो को पूरा देखने में बड़ी परेशानी होती है।

इसी वजह से उन्होंने monetization ऑन नहीं किया है। इनके यूट्यूब पर करीब 12 million + हो चुके है। इनके इस विचार से लोगो का भरोसा और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

संदीप माहेश्वरी सिर्फ यूट्यूब पर ही नहीं बल्कि ये कई जगह फ्री में seminar करते है और लोगो को प्रेरित करते है | तो मुझे ऐसे व्यक्ति के बारे में आपको बताकर बहुत ही ख़ुशी मिलेगी | तो चलिए जानते है Sandeep Maheshwari BIOGRAPHY In hindi

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय – Sandeep Maheshwari Biography In Hindi

नामसंदीप महेश्वरी(Sandeep Maheshwari)
पत्नी का नाम wife nameNeha maheshwari
जन्म28 सितम्बर, 1980
उम्र40
माता का नामशकुन्तला रानी माहेश्वरी॰
पिता का नामरूप किशोर माहेश्वरी
कमाई Imagebazar.com
पढाईKrodimal कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी

संदीप माहेश्वरी का जन्म एक मध्यम वर्ग के परिवार मे हुआ था उनके पिताजी जिनका नाम रूप किशोर माहेश्वरी जो कि एक bussiness man थे। उनका बिज़नेस जो की कुछ समय बाद बंद हो गया , उस समय उनकी पारिवारिक स्थिति बहुत खराब हो गयी थी। जिसके वजह से इनकी पढ़ाई बी.कॉम जो कि दिल्ली के करोड़ी मल कॉलेज में पढ़ते थे

घर के इकलौते बेटे थे और इन पर ही सारी जिम्मेदारी आ गयी जिनके कारण इन्होने पढ़ाई छोड़ दी और 19 साल की उम्र में उन्होंने ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने की सोची लेकिन वो वहां भी असफल रहे | लेकिन उन्होंने उससे बहुत अनुभव किया

सन 2000 में उन्होंने फोटोग्राफी के बारे में ज्ञान हासिल की। लेकिन उन्होंने वो भी कुछ समय बाद छोड़ दिया और खुद का बिज़नेस शुरू किया जिनमे वो असफल रहे लेकिन फिर बाद में इन्होने ने अपने 2 दोस्तों के साथ बिज़नेस स्टार्ट किया जो सिर्फ 6 महीने तक ही चला और फिर वो भी बंद हो गया। लेकिन उन्होंने अपनी असफलताओ से हर नहीं बल्कि अपनी गलतियों से सीखा और उससे बहुत कुछ सीखा

Sandeep Maheshwari Wikipedia In hindi

SANDEEP SIR ने अपनी असफलताओ से बहुत कुछ सीखा उन्होंने 21 साल की उम्र में एक मार्केटिंग से संबंधित एक बुक लिखी जो उतनी पॉपुलर नहीं हो पायी। यानी की बुक फ्लॉप हो गयी। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानिया झेलनी पड़ी।

लेकिन फिर भी उन्होंने ने हार नहीं मानी कुछ समय बाद उन्हें समझ आया की उनका पैशन क्या है और उन्होंने ने अपने पसंदीदा पैशन फोटोग्राफी को चुना और अपना खुद का वेबसाइट imagebazar.com की शरुवात की | इस वेबसाइट को 2004 में बनाया गया था |

उन्होंने इस वेबसाइट की मदद से 8 लाख से भी ज्यादा इंडियन पिक्चर है , जिनका आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इस तरह उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया उन्हें इसके लिए कई सारे आवर्ड से सम्मानित किया गया।

आज संदीप सर कई लोगो के लिए एक inspiration बन गए है आज कई जगह इनके सेमीनार होते है , जो की फ्री होते है कोई भी जा सकता है वहाँ अगर आप इनका सेमीनार अटेंड नहीं कर सकते हो , तो आप इनके यूट्यूब चैनल पर सेमिनार वीडियो को देख सकते हो