SEO Friendly Post Kaise Likhe – Seo friendly पोस्ट कैसे लिखे ?

SEO Friendly Post Kaise Likhe बहुत से लोग होते हैं , जिन्हे ये नही पता हैं , कि SEO friendly post /Article कैसे लिखे , अगर आप इस बात को लेकर परेशान हैं , कि आप एक SEO friendly post कैसे लिख सकते है ? तो कोइ बात नही आज मैं आपको इसके बारे मे पुरी आज मैं आपको पुरी detail में बताऊंगा कि आप एक SEO friendly article अपने blog के लिये कैसे लिख सकते हैं ?

अगर आपको इस बात का पता नही हैं , कि ये SEO क्या होता हैं , और यह इतना जरुरी क्यू होता हैं , एक Blog के लिये अगर आप इसके बारे मे नही जानते , तो आप इस Blog Post को Read कर सकते हैं .

अगर आप एक ब्लोगर हैं , तो आपको इस के बारे मे जान लेना चाहिये कि SEO क्या हैं ? आज हम SEO friendly Blog post कैसे लिखे इसके बारे मे जानेंगे , वैसे अगर आप अपने ब्लोग पर चाहे कितना भी पोस्ट कर रहे हैं , और आप Search engine otimization fully Blog post नही लिखते हैं । तो आपको इससे कोइ फायदा नही होगा , चाहे आप कितना भी पोस्ट लिखले .

आपको बिना Seo friendly post लिखे आप Google first page पर अपने Blog post को रैन्क नही कर वा सकते हैं , इसलिये आप को पहले अपने Blog के Seo friendly blog post लिखना होगा . बहुत से लोग सोचते हैं , कि अपने ब्लोग पर traffic कैसे बढाने के लिये न जाने कैसे कैसे fake site का इस्तेमाल करते हैं , लेकिन आप उससे कुछ फायदा नही होता , बल्कि आप के ब्लोग को और भी ज्यादा नुक्सान होता हैं ।

इसलिये आप SEO friendly blog posting के जरिये अपने website पर ज्यादा से ज्यादा visitor भी ला सकते हैं . इससे आपकी कमायी भी अच्छी होगी . चलिये अब इस बात पर हम गौर करेंगे कि एक SEO friendly Blog Post के लिये हमे क्या करना चाहिये .

SEO Friendly Post Kaise Likhe

आपको SEO friendly Article लिखने के लिये कुछ important बातो को ध्यान मे रखना होगा . जैसे कि keywords , title ,image alt tag जैसे विकल्प पर आपको ध्यान देना होगा .

अगर आप SEO – Search Engine optimization friendly post अगर आप लिख रहे हैं , तो आप का ब्लोग पर traffic बढने के साथ ही आप लोगो की नजर मे भी आयेंगे . internet पर आपकी पहचान बनेगी . और ब्लोग्गिंग मे आप अपना career बना सकते हैं . चलिये कुछ बातो को जान लेते हैं , जो आपके Blog post seo friendly बनाते हैं ।

keyword Reasearch :

अगर आप एक Blogger हैं , तो आपको keyword research कर उसी keyword पर blog post करना चाहिये , जिसपे high cpc , high search volume & 0 competetion होना चाहिये . इससे आपकी income मे काफी increase होगा , और आप का post Google पर जल्दी ही rank करेगा .


अगर आप keyword reasearch tool की खोज मे हैं . तो कोइ बात नही आप Google keyword planer का इस्तेमाल कर सकते हैं . आप keyword research के जरिये उसी keyword का इस्तेमाल करे , जिसका cpc high और कम्पटीशन low हो , इससे आपका पोस्ट जल्दी rank करेगा ।

Reasearch keyword को use करे post title मे :

आपको इस बात का important पता होना चाहिये . कि आपको अपने Research keyword को अपने post title मे इस्तेमाल करना चाहिये . जिसको Google मे Rank होने मे और भी आसानी होती हैं , और आपको Research keyword को focus keyphrase मे भी डालना चाहिये . अब आपको ये बात समझ मे आ गया होगा कि Research keyword को आपको कहाँ पर use करना हैं . तो आप उसका अब use सही जगह पर कर पायेंगे .

Use Realated Keyword :

अगर आप एक Keyword के उपर एक article likh रहे हैं . तो आपको उससे related keyword को भी अपने Blog post मे use करना होगा . इससे आपका post Google मे जल्दी ही रैंकिग करेगा . इसलिये जैसे कि आपने Google Search किया . ” online earning ” मान लिजिये कि आपने ये keyword को Google पर search करते हैं . तो आपके सामने कुछ इस तरह के keyword आयेंगे . इन keyword को आपको अपने Blog post मे use करने से Google ranking के चांस बढ जाते हैं .

internal link use related post url :

अगर आप एक Blog post लिखते हैं , और किसी भी पोस्ट का URL वहाँ पर डाल देते हैं , तो उसमे आपको परेशानी हो सकती हैं , इसलिये जब भी आप अपने पोस्ट मे internal link use करते हैं , तो आप उसी URL का इस्तेमाल करे . जो आपके post से मेल खाता हैं . इससे ranking जल्दी होता हैं .

OUTBOUND link use Related post url :

मान लिजिये आप chrome पर एक post लिख रहे हैं , और आपने OUTBOUND link मे उस url का इस्तेमाल न करे . जिसका आपके blog topic से कोइ सम्बंध न हो. इसलिये अगर आप chrome पर एक पोस्ट लिख रहे हैं , तो आपको उसी topic से related OUTBOUND link को डालना होगा , OUTBOUND link डालने से website को backlink भी मिलते हैं , जो कि Google ranking मे आपकी help करते हैं ।

Meta description का Use करे :

अपने seo friendly post को interesting बनाने के लिये आपको meta description का इस्तेमाल करना चाहिये . इससे आपको काफी फायदा होगा . अगर आप meta description का इस्तेमाल करते हैं , तो आपके website पर visitor के साथ ही आपका CTR भी High होगा . SEO करने मे हर छोटी चीज आपके post मे important होती हैं . इसीलिये किसी भी छोटी गलती को नजरअंदाज न करे ।

Image alt tag :

दोस्तो आपको अपने post मे Image alt tag का भी इस्तेमाल करना चाहिये । इसके इस्तेमाल से आपका image Google image मे rank होगा , और उस image पर क्लिक करते ही आपके website पहुच जायेगा . इसलिये Image alt tag को ignore न करे और उसे भी पुरा करे , यह भी Ranking मे काफी मदद करते हैं .

Heading & Sub heading use :

SEO friendly post लिखने के लिये सबसे important हैं , Heading & Sub heading use करना , ये बहुत ही important हैं , आपके blog को SEO friendly बनाने के लिये . नही तो इसके बिना ये visitor को पता ही नही चलेगा कि आपका Post किस topic के उपर हैं . इसलिये अपने post मे Heading & Sub heading use जरुर करे ।

Short Blog Post url

आपको इस बात का पता होना चाहिये कि आपको अपने Blog के Post का URL short रखना होगा . इससे ranking मे काफी प्रभाव पडता हैं . इसलिये जितना हो सके उतना SHort link हि रखे ।

Content length

यह सबसे important हैं , कि आपका post काफी length होना चाहिये , कम से कम 1000 word से ज्यादा length के post को लिखे . जितना ज्यादा content length आपके Blog post का होगा , उसे ही जल्दी ranking मिल पाती हैं .

Last word :

आज के इस पोस्ट का मकसद blogger तक इन सभी चीजो के बारे मे जानकारी देना हैं , कि आप एक SEO Friendly Post Kaise Likhe – Seo friendly पोस्ट कैसे लिखे ? सकते हैं , अपने ब्लोग के लिये , अगर आपको आज का ये post पसंद आये तो आप हमे comment box मे इस पोस्ट से related बाते हमसे शेयर कर सकते हैं , और एसी जानकारी अगर आप जानना चाह्ते हैं , तो आप हमे comment कर सकते हैं . मुझे उम्मिद हैं , कि आज का post आपके Helpfull हो .

Leave a Comment