आज के इस post मे हम SEO क्या है और साथ ही इसे कैसे किया जाता हैं , इसके बारे मे आज मैं आपको Detail मे बताउंगा । तो चलिये इसके बारे मे कुछ जान लेते हैं ।
जब भी कोइ Blogger ब्लोगिंग की दुनिया मे कदम रखता हैं , तो उन्हे एक चीज की जरुरत पडती हैं , और वो traffic और कोइ भी अपने Blog/website पर traffic SEO की Help से आप अपनी website की traffic बढाने के साथ ही आप अपने website को दुनिया के सामने ला सकते हैं .
आपने Google जैसे popular search engine के नाम तो आपने सुना होगा . जहाँ पर आप अपने website को Rank करवाकर उसे लोगो तक पहुचा सकते हैं . कई सारे ब्लोग SEO की मदद से आज India के top blogs बन गये हैं , एसे कई सारे आपको blog देखने को मिलेंगे . जो आप उससे related keyword search करने के बाद उन्ही के website first page पर दिखाई देते हैं .
अब तो आपको इस बात का पता चल हि गया कि SEO हमारे वेबसाइट को काफी फायदे पहुचा सकता हैं . इसलिये चलिये
SEO क्या है – What is SEO In Hindi
What is SEO in Hindi : SEO का Full form (Search Engine Optimization ) होता हैं , जिसकी Help से आप किसी भी Search engine मे अपने Post को Google के First page पर Rank करवा सकते हैं .
आप जब भी कोइ keyWord Google पर search करते हैं . तो जो Result आपको पहले दिखाई देता हैं . उसमे SEO का अच्छा इस्तेमाल किया जाता हैं .
और अगर आप उसी keyword से Related और keyword Search करते हैं . तो आपको वही page पहले आता हैं , तो वे सभी SEO के help से किये जाते हैं . और जैसा कि मैंने बताया कई सारे Blog इसी का इस्तेमाल कर सकते हैं । और इससे traffic बढने के साथ साथ साथ अच्छी कमाई की जा सकती हैं .
बहुत से लोग सोचते हैं , कि website की Traffic को बढाने से क्या होगा , तो अगर आपके पास ज्यादा से ज्यादा visitor आते हैं। और वो भी search engine की हेल्प से , तो इससे आपकी काफी अच्छी income होती हैं .
SEO Full Form – Search Engine Optimization
Google , Bing , Yahoo जैसे search engine के rule अलग अलग होते हैं । और आप को इस बात का तो पता ही होगा , कि Google इन सभी search engine मे सबसे ज्यादा use होने वाला Popular search engine है .
Google पर आप जब भी बिना पैसे दिये अपने page को first पर लाते हैं । उससे आपको Organic traffic मिलता हैं . आप Google को पैसे देते हैं , तो आप का page पहले page मे show होगा , ओर इससे आपको inorganic traffic मिलता हैं , लेकिन शुरुवाती bloggers के पास पैसे नही होते हैं , inorganic traffic लाने के लिये ।
इसलिये आप SEO का इस्तेमाल कर free मे भी अपने Blog पर organic traffic ला सकते है . दोस्तो अब तक आपने SEO के बारे मे अब तक जाना । चलिये अब हम जान ते हैं , कि Search engine क्या हैं ? ओर काम कैसे करता हैं ? search engine kya hai aur Search engine kaise kam karta hai ?
सर्च इंजन क्या होता है
search engine kya hai : Google , yahoo , bing एक तरह के Search engine हैं , जिनका काम सभी website के information को अपने page पर उस website के Quality के हिसाब से और अपने algorithm के अनुसार Ranking देता हैं .
Google search engine का Algorithm बहुत ही अच्छा हैं , और यह जल्दी website को ranking भी देता हैं . इसलिये ये काफी popular search engine हैं . और दुनिया के 70% लोग इसी search engine का इस्तेमाल करते हैं . दोस्तो किसी और article मे हम search engine के बारे मे detail मे जानेंगे , अभी हम इसके बारे मे जानने के लिये short-cut लेकर समझते हैं , कि ये काम कैसे करता हैं ?
Search engine kaise kam karta hai ?
search engine किसी भी Page को index करने के लिये तीन step मे work करता हैं . 1 crawling 2 indexing 3. Ranking
1 crawling – जब search engine Robot आपके page को scan करते हैं , तो उसे crawling कहते हैं .
- indexing – जब crawling होने के बाद जब उनके quality content की वजह से उन्हे search engine मे index किया जाता हैं , जिसे indexing कहाजाता हैं .
- Ranking – किसी page को index करने के बाद जो स्थान उन्हे दिया जाता हैं , उसे Ranking कहते हैं .
SEO कितने प्रकार के होते है ?
Onpage Seo kya hai : Onpage Seo kaise kare
अगर आपको search engine से organic traffic चाहिये , तो आपको Search engine optimization के पहले Type यानि कि Onpage seo का use करना होगा . इससे आपको search engine की मदद से आप traffic मिलेगा . इसे करने के लिये , आपको कुछ tips को follow करना होगा . इससे आप onpage को optimize कर सकते हैं . चलिये इन tips के बारे मे जान लेती हैं .
Onpage seo कैसे करे ? Onpage Seo kaise kare
Onpage Seo करने के लिये आपको इन चीजो को अपने website मे करना होगा .
- Website Design :
सबसे पहली और important बात यह हैं , कि आपके website का design अच्छा होना चाहिये . जिसको देखकर visitor आपके blog से कही और न जाये . इससे आपको हमेशा अच्छी ranking मिलती रहेगी .
- website speed :
अगर आपका website visitor को दिखता हैं , और जल्दी open नही होता , तो इससे visitor आपके blog पर जल्दी नही आयेंगे . इससे आपको कोइ फायदा भी नही होगा . इसलिये website की pagespeed पर ध्यान देना जरुरी हैं .
- website speed कैसे बढाये –
- अच्छा theme लगाये .
- ज्यादा plugin use न करे .
- इमेज साइज कम रखे .
- वेबसाइट स्ट्रक्चर
- वेबसाइट फ़ेविकॉन
- मोबाइल-फ्रेंडली वेबसाइट
- टाइटल टैग
- Meta डिस्क्रिप्शन
- Keyword डेंसिटी
- Image Alt Tag
- URL Structure
- Internal लिंक्स
- Highlight Important Keyword
- Use Heading Tag
- Post-Good Length
- Google Sitemap
- Check Broken Links
- SEO Friendly URL
- Google Analytics
- Social Media Button
- HTML Page Size
- Clear Page Cache
- Website security HTTPS
इन सभी चीजो के इस्तेमाल से आप onpage seo को optimize कर सकते हैं .
Off page seo kya hai : Off page kaise kare
Off page को optimize करने के लिये , आपको अपने website online sources से promote करना होगा . जैसे कई sources हैं , जिन्हे मैंने निचे लिख दिया हैं .
- Social Networking Site
- Facebook page
- फेसबुक ग्रुप
- Google plus
- Social Bookmarking Site
- Tumblr
- गेस्ट पोस्टिंग
- फोरम पोस्टिंग
- ब्लॉग कमेंटिंग
- Blog Directory Submission
- सर्च Engine सबमिशन
- Video Sharing site (youtube,tiktok)
- फोटो Sharing साइट (Instagram)
- Question and Answering Site (Quora)
मुझे उम्मिद हैं , कि आज के इस post मे आपने बहुत कुछ SEO के बारे मे जाना । अगर आपको ये पोस्ट helpfull तो आप इसे share जरुर करे . और अपने विचारो को comment box मे लिखे .