नमस्कार दोस्तों ,मैं हूँ भास्कर और आज के इस आर्टिकल के through मैं आपको Radio के इतिहास और उसके प्रसारण की शुरुवात के बारें में बताने जा रहा हूँ।
दोस्तों आज जिस तरह से हर हाथ में मोबाइल नज़र आता हैं ,उसी तरह एक समय ऐसा था जब सभी के हाथो में Radio नज़र आता था ,लेकिन आज तो Radio इतिहास बनता जा रहा हैं ,लेकिन आज भी ग्रामीण इलाको यानि गावों में आपको घर -घर में रेडियो मिल जाएगी ,आज fm चैनल और इंटरनेट Radio ने अपनी पहचान अभी तक लोगो के सामने बनाई हैं ,
विश्व रेडियो दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?
शायद आपके घर में भी रेडियो होगा ,तो क्या आपको उसको देखकर उसके बारें में जानने की इच्छा नहीं होती हैं ,आपको जरूर इसके बारें में जानने की इच्छा होती होगी ,दोस्तों रेडियो के इस रोमांचक सफर को देखते हुए 13 फरवरी को पूरे विश्व में world Radio day मनाया जाता हैं , वर्ल्ड रेडियो डे की शुरुवात साल 2012 से हुई हैं ,किंगडम ऑफ़ स्पेन की सिफारिस पर UNESCO ने 3 नवंबर 2011 को unesco जनरल कॉन्फ्रेंस ने 13 फरवरी को world Radio डे के रूप में घोषित किया ,इसके बाद से वर्ष 2012 से हर साल 13 फरवरी को world radio day के रूप में मनाया जाता हैं।
विश्व में रेडियो का पहला प्रसारण कब हुआ
दोस्तों आज से लगभग 113 साल पहले 24 december 1906 की शाम कनाडाई वैज्ञानिक रेगीनाल्ड फेसेडन ने अपना वायलिन बजाकर पुरे अंटलांटिक महासागर में तैर रहे जहाज के रेडियो ओपेरटर ने अपने रेडियो सेट पर सुना। वह दुनिया में अभी रेडियो प्रसारण की शुरवात ही की थी ,इसी तरह उसी समय फेसेडन ने अपनी आवाज़ में गाना भी गाया , और बायबिल के कुछ पंक्तिया भी पढ़ी , इससे पहले भी मार्कोनी ने साल 1900 में इंग्लैंड से अमेरिका तक wireless यानि बेतार सन्देश भेजकर रेडियो की शुरवात कर दी थी ,लेकिन एक से अधिक लोगो को एक साथ सन्देश भेजने की की शुरवात फेसडेन ने ही की थी।
रेडियो का प्रसारण पिछले 113 सालो का इतिहास काफी रोचक रहा हैं। ली द फारेस्ट और चार्ल्स हेराल्ड्स जैसे लोगो ने इसके बाद radio प्रसारण का प्रयोग करना शुरू किया ,तब तक रेडियो का प्रयोग सिर्फ नौसेना तक ही सिमित था वर्ष 1917 में प्रथम विश्वयुद्ध की शुरुवात के बाद किसी भी गैर फौजी के लिए Radio का प्रयोग पर रोक लगा दिया गया
पहला रेडियो स्टेशन कब और कहा बना ?
वर्ष 1918 में ली द फारेस्ट ने न्यूयोर्क के हाई ब्रिज इलाके में दुनिया का पहला Radio स्टेशन शुरू किया ,पर कुछ दिनों बाद ही पुलिस को खबर लग गयी और रेडियो स्टेशन बंद करा दिया गया , इसके एक साल बाद ली द फारेस्ट ने 1919 में सैन फ्रांसिस्को में एक और radio station शुरू कर दिया। नवंबर 1920 में नौसेना में काम कर चुके फ्रैंक कोनार्ड ने दुनिया की पहली क़ानूनी तौर पर रेडियो स्टेशन शुरू करने की अनुमति मिली। कुछ ही सालो में देखते ही देखते दुनियाभर में सैकड़ो Radio स्टेशनो में काम करना शुरू कर दिया गया ,रेडियो में विज्ञापन देने की शुरुवात 1923 में हुई
भारत में रेडियो स्टेशन कब बना ?
अपने देश में radio ब्रांडकास्टिंग की शुरुवात वर्ष 1923 में हुई थी लेकिन 1930 तक Indian brandcasting company (IBC) दिवलिया हो गयी यानि की इसे बेचना पड़ा ,
इसके बाद indian स्टेट ब्रांडकास्टिंग सर्विस को बनाया गया था ,वर्ष 1936 में अपने देश में सरकारी इम्पीरिअल रेडियो ऑफ़ इंडिया की शुरवात की गयी world war -2 के दौरान इसके सारे लाइसेंस रद्द कर दिए गए
भारत में पहला रेडियो प्रसारण कब हुआ ?
आजादी के बाद भारत में रेडियो सरकारी नियंत्रण में रहा। सरकारी संरक्षण में रेडियो का काफी प्रसार हुआ। वर्ष 1947 में आकाशवाणी के पास छह रेडियो स्टेशन थे लेकिन उसकी पहुंच 11 %लोगो तक ही थी आज देश में आकाशवाणी के 420 से ज्यादा रेडियो स्टेशन हैं जिनकी 92% क्षेत्र में 99.19%आबादी तक इसकी पहुंच हैं
- OTP Meaning In Hindi – OTP का हिंदी मतलब क्या होता है
- Machine Learning In Hindi – मशीन लर्निंग क्या है और कैसे काम करता है
- Digital marketing क्या है – डिजिटल मार्केटिंग कैसे शुरू करे ?
- गूगल पर अपना बिज़नेस कैसे डाले – Google my Business क्या है
- जीवन बीमा क्या है – जीवन बीमा कैसे कराये [ Life insurance ]
- SEO क्या है – SEO कैसे करे पूरी जानकारी [SEO FULL FORM HINDI ]
- What Is Internet In Hindi – इंटरनेट क्या है पूरी जानकारी
- What Is Computer In Hindi – कंप्यूटर क्या है हिंदी में पूरी जानकारी
- रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय – Ritesh Agrwal Biography In Hindi
- जल ही जीवन है – Jal Hi Jivan Hai Par Nibandh
- Problem Ko Solve Kaise kare – समस्या का समाधान कैसे करे ?
- Swasthya Kaise Rahe – हमेशा स्वस्थ रहने के घरेलू उपाय
- WaterMelon Benefits In Hindi – तरबूज खाने के फायदे
- Body Builder कैसे बने। बॉडी बिल्डर बनने के लिए क्या करे पूरी जानकारी।
- B.Sc IT क्या है Full Information In Hindi
- Microsoft Me Job Kaise Paye ? माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे करे ?
- Biochemistry Kya Hai – बायोकेमिस्ट्री में करियर कैसे बनाये ?
- Sarkari Teacher Kaise Bane – सरकारी टीचर कैसे बने ? पूरी जानकारी
- SSC KYA HAI – SSC KI TAIYARI KAISE KARE
- M tech kya hai – Mtech Course ke Bare me Puri Jankari
- Architect Kaise Bane – Architect Ka Kya Kaam Hota Hai ?
- Agriculture kya hai – Agriculture me Career Kaise bnaye
- Food Processing kya hai – Food Processing career kaise banaye